मुजफ्फरनगर

*मेरठ जोन, मेरठ की 25वीं अन्तर जनपदीय रायफल / रिवाल्वर / पिस्टल / कार्बाइन शूटिंग, शूटिंग स्पोर्ट्स एवं एलार्म एफीसियेन्सी रेस / एयर पिस्टल / एयर रायफल प्रतियोगिता – 2024 का रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में किया गया शुभारम्भ*

*मेरठ जोन, मेरठ की 25वीं अन्तर जनपदीय रायफल / रिवाल्वर / पिस्टल / कार्बाइन शूटिंग, शूटिंग स्पोर्ट्स एवं एलार्म एफीसियेन्सी रेस / एयर पिस्टल / एयर रायफल प्रतियोगिता – 2024 का रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में किया गया शुभारम्भ*

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रतिवर्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में मेरठ जोन, मेरठ की 25वीं अन्तर जनपदीय रायफल / रिवाल्वर / पिस्टल / कार्बाइन शूटिंग, शूटिंग स्पोर्ट्स एवं एलार्म एफीसियेन्सी रेस / एयर पिस्टल / एयर रायफल प्रतियोगिता – 2024 का आयोजन दिनांक 23.09.2024 से दिनांक 25.09.2024 तक जनपद मुजफ्फरनगर में किया जा रहा है। आज दिनांक 23.09.2024 को पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर के परेड ग्राउन्ड में प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। प्रतियोगिता में मेरठ जोन के 09 जनपदों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। महोदय द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल-भावना व खेल नियमों का पालन करते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की शपथ दिलायी गयी तथा खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह, पीआरओ व.पु.अ. राजेश भारती सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

आज आयोजित हुई प्रतियोगिता की अलार्म एफीसियेन्सी रेस स्पर्धा में मेरठ जोन की 08 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जनपद हापुड़ व जनपद बागपत द्वारा क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। सभी खिलाड़ियों द्वारा खेल भावना व अनुशासन के साथ प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता की अन्य स्पर्धाओं का आयोजन थानाक्षेत्र सिखेड़ा के अन्तर्गत जानसठ रोड़ स्थित फायरिंग रेंज पर किया जा रहा है। प्रतियोगियों द्वारा फायरिंग रेंज पर आयोजित पिस्टल/रिवाल्वर शूटिंग स्पर्धा में विभिन्न रैन्जों में निम्नानुसार स्थान प्राप्त किया गया-

*15 गज में -*
*1.* उ0नि0 बिजेन्द्र राणा जनपद बागपत- प्रथम स्थान
*2.* उ0नि0 नैपाल सिहं जनपद मेरठ- द्वितीय स्थान
*3.* है0का0 गुलशन चौधरी जनपद शामली- तृतीय स्थान

*25 गज में-*
*1.* उ0नि0 बिजेन्द्र राणा जनपद बागपत- प्रथम स्थान
*2.* उ0नि0 नैपाल सिहं जनपद मेरठ- द्वितीय स्थान
*3.* म0का0 रीतू शर्मा जनपद मेरठ- तृतीय स्थान

*35 गज में-*
*1.* म0का0 रीतू शर्मा जनपद मेरठ- प्रथम स्थान
*2.* उ0नि0 सन्नी जनपद शामली- द्वितीय स्थान
*3.* का0चालक चमन जनपद बागपत- तृतीय स्थान

*50 गज में -*
*1.* उ0नि0 बिजेन्द्र राणा जनपद बागपत- प्रथम स्थान
*2.* उ0नि0 नैपाल सिहं जनपद मेरठ- द्वितीय स्थान
*3.* निरीक्षक यातायात लालसा प्रसाद जनपद मेरठ- तृतीय स्थान

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!