मुजफ्फरनगर

तुगलकी फरमान जारी कर दलितों के खिलाफ मुनादी करने का मामला–आरोपी पावटी के पूर्व प्रधान राजबीर सिंह त्यागी व मुनादी करने वाले कुंवरपाल के विरुद्ध कई संगीन धाराओं में आरोप तय

तुगलकी फरमान जारी कर दलितों के खिलाफ मुनादी करने का मामला--आरोपी पावटी के पूर्व प्रधान राजबीर सिंह त्यागी व मुनादी करने वाले कुंवरपाल के विरुद्ध कई संगीन धाराओं में आरोप तय

मुज़फ्फरनगर-
गत मई 2022 को चरथावल थाने के ग्राम पावटी खुर्द में दलितों के विरुद्ध तुगलकी फरमान जारी कर मुनादी करने के मामले में पूर्व प्रधान राजबीर सिंह त्यागी व कुंवरपाल के विरुद्ध कई संगीन धाराओं में आरोप तय हो गए।
विशेष अदालत अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के ज़ज़ रजनीश कुमार ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आरोप तय कर आगामी 6 मार्च को अगली सुनवाई के लिए नियत की है।
आरोपी राजबीर सिंह त्यागी के विरुद्ध धारा 153ब व 505 आईपीसी व दलित एक्ट भी लगा है जबकि आरोपी ढोल से मनादी करने वाले कुंवरपाल के विरुद्ध दलित एक्ट नही है।
गत मई 2022 को थाना चरथावल के ग्राम पावटी खुर्द में कुखयात विक्की त्यागी के पिता पूर्व प्रधान राजबीर सिंह त्यागी ने दलितों के खिलाफ तुगलकी फरमान जारी कर मनादी कराई थी कि उसके खेत, डॉल, नलकूप पर घुसने पर 5 हज़ार रुपये जुर्माना व 50 जूतों की सज़ा की घोषणा की थी। इस मनादी का एक वीडियो वायरल हुवा था जिसमे दलितों के घरों के सामने कुंवरपाल ढोल से मनादी करते दिखाई दे रहा था। वीडियो वायरल देश व प्रदेश में चर्चित होने पर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया और पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!