*मुजफ्फरनगर – हैदर नगर जलालपुर में लोक अदालत के लिए लगाया शिविर*
*मुजफ्फरनगर - हैदर नगर जलालपुर में लोक अदालत के लिए लगाया शिविर*



मुजफ्फरनगर 12 फरवरी 2025 माननीय जनपद न्यायाधीश डॉ अजय कुमार के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा गांव हैदर नगर में लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु लगाया विधिक साक्षरता शिविर आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रितिश सचदेवा को ग्राम प्रधान द्वारा पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया मुख्य अतिथि ने उपस्थित ग्राम वासियों को लगने वाली लोक अदालत के बारे में जागरूक किया किस प्रकार व्यक्ति अपने बैंक विवाद जैसे किसान क्रेडिट कार्ड गाड़ी लोन होम लोन आदि का निस्तारण आपसी समझौते से कैसे कराये यातायात संबंधित विवादों का निस्तारण किस प्रकार कराये विद्युत विभाग एवं घरेलू संपत्ति घरेलू हिंसा आदि विवादों का आपसी समझौते के तहत किस प्रकार सरल एवं सुगम न्याय प्राप्त करें उसके बारे में जागरूक किया अतिथि महोदय ने समस्त ग्राम वासियों को कहा यदि किसी व्यक्ति का विवाद न्यायालय में प्रचलित है और वह अपने लिए अधिवक्ता नियुक्त नहीं कर पाता उसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से निशुल्क अधिवक्ता दिया जाता है निशुल्क का दिवक्ता उस व्यक्ति को मिलता है जिनकी वार्षिक आय तीन लाख से कम हो सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन किसान सम्मन निधि आदि के बारे में भी जागरूक किया एवं बाल सेवा योजना के बारे में जागरूक किया ग्राम प्रधान प्रीति चौधरी ने अतिथि का हार्दिक आभार प्रकट किया एवं इस प्रकार के न्यायिक प्रोग्राम एवं जानकारी हेतु ऐसे शिविर लगाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम से आग्रह किया कार्यक्रम में ग्रामवासी आंगनबाड़ी आशाएं एवं पैरालेगल वॉलंटरी धनीराम व गौरव मालिक उपस्थित रहे।
