
थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 26.06.2022 को थाना जानसठ पुलिस द्वारा अभियुक्त फैसल का मकान, मौ0 काजियान से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम –*
*1.* फैसल पुत्र सलीम निवासी मौ0 काजियान कस्वा व थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
*2.* परवेज पुत्र मौ0 शाहिद निवासी मौ0 बेरियान कस्वा व थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
*3.* सादिक पुत्र ताहिर निवासी मौ0 बेरियान कस्वा व थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
*4.* शहजाद पुत्र महबूब निवासी मौ0 बेरियान कस्वा व थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी –*
*1.* 5950 रुपये नकद
*2.* 52 ताश के पत्ते
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*