मुजफ्फरनगर
जिला कारागार में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बंदियों को भैया दूज पर दी विशेष सौगात, बहनों ने किया भाइयों को तिलक
जिला कारागार में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बंदियों को भैया दूज पर दी विशेष सौगात, बहनों ने किया भाइयों को तिलक

जिला कारागार में भैया दूज के पवित्र त्यौहार पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने जेल में बंद कैदियों की बहनों के लिए त्यौहार मनाने हेतु विशेष व्यवस्था की , जिसमें त्यौहार मनाने के लिए बहनों के आगमन के लिए जिला कारागार को रंगोली व फूलों से सजाया गया जेल में बंद बंदियों से मुलाकात करने में भैया दूज का त्यौहार मनाने के लिए सुबह से ही बहनों की लंबी लंबी कतार लगी हुई है तो वही बहनों ने पुरुष बंदियों से भैया दूज का त्यौहार तिलक कर मिठाई खिलाकर बड़ी खुशी से मनाया जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा हमेशा ही अपनी कार्यशैली से सभी को प्रभावित करते हैं और इसीलिए वह एक जनप्रिय अधिकारी भी है जबसे जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने मुजफ्फरनगर का जिला कारागार का चार्ज लिया है तब से वह सभी आयोजनों को लेकर बंदियों के लिए बेहतर व्यवस्था को लेकर समर्पित रहते है