*भाकियू नेता व जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा ने बैठक कर प्रशासन को दी चेतावनी*
*भाकियू नेता व जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा ने बैठक कर प्रशासन को दी चेतावनी*

चरथावल/मुजफ्फरनगर
चरथावल विकासखण्ड के गांव टांडा में एक मीटिंग हुई जिसमें भाकियू नेता व जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा को ग्रामवासियों ने अपनी पीड़ा बताई शामली जिले के गांव हसनपुर लुहारी का गंदा पानी का नाला जबरदस्ती खोदने का काम कर रहे हैं भाकियू नेता ने आलाधिकारियों से दूरभाष द्वारा बात की तथा कहा कि दूसरे जिले का पानी अपने गांव में नही घुसने देगे इसी कड़ी में आने वाली 8 तारीख तक अगर प्रशासन ने समाधान नही किया तो 9 तारीख में गांव में पंचायत होगी। दोनो गांव में टकराव होने के आसार है।हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं की जल्दी से इस समस्या का करें।समस्या का समाधान नही हुआ तो आंदोलन होगा। दो दिन पहले भी लुहारी वासियों ने नाला खोदने का प्रयास किया था। मौके पर नरेश रोड़, रवि रोड़, अंकुश, संजीव, प्रवेश रोड़, माँगा कश्यप, महेंद्र कश्यप, विजय कश्यप, निक्की कश्यप, लोकेश कश्यप, आदि हरपाल शर्मा बोधराम शर्मा ब्रजापाल राणा मुकेश आदि मौजूद रहे।