मुजफ्फरनगर
SSP विनित जायसवाल के निर्देशन में सिखेड़ा पुलिस का भी अपराधियों पर शिकंजा
SSP विनित जायसवाल के निर्देशन में सिखेड़ा पुलिस का भी अपराधियों पर शिकंजा

मुज़फ्फरनगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक नगर महोदय तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार थाना सिखेडा मु0नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 11.11.2022 को चलाये जा रहे विशेष अभियान वारंटी/वाछिंत के अर्न्तगत वारंटी अभि0 को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया। गिर0 वारंटी अभियुक्त को समय से मा0न्यायालय पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार शुदा वारंटी अभियुक्त
>> अंकुर पुत्र इलम सिह निवासी छछरौली थाना भोपा मु0नगर सम्बन्धित मु0अ0स0 361/2016 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट वाद सख्या 131/17 चालानी रिपोर्ट थाना सिखेडा जनपद मु0नगर
(राकेश कुमार )
प्र0नि0
थाना सिखेडा मु0नगर