अपराधमुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर औषधि विभाग के द्वारा सीज किया गया तावली गांव में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर
मुजफ्फरनगर औषधि विभाग के द्वारा सीज किया गया तावली गांव में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर

औषधि विभाग के द्वारा नकली और बगैर लाइसेंस दवा बेचने वालों पर लगातार की जा रही है कार्रवाई, औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद के द्वारा तावली गांव में (थाना शाहपुर) वसीम पुत्र हाजी मिड्डा (मकान संख्या-189) में अवैध रूप से दवाई का कारोबार करता पकड़ा गया। जिसके पास से लगभग ₹50000 की दवाइयां बरामद हुई औषध निरीक्षक लव कुश प्रसाद ने पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया और युवक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसको जेल भेजने के लिए पुलिस के सुपुर्द किया। औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद ने कहा बगैर लाइसेंस के यदि कोई भी व्यक्ति दवा बेचता पकड़ा जाता है तो औषधि प्रशासन के द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।।