मुजफ्फरनगर

*स्वामी यशवीर महाराज ने मुस्लिम परिवार के 10 लोगो की हिन्दू धर्म में विधि विधान से शुद्धिकरण करते हुए कराई घर वापसी*

*स्वामी यशवीर महाराज ने मुस्लिम परिवार के 10 लोगो की हिन्दू धर्म में विधि विधान से शुद्धिकरण करते हुए कराई घर वापसी*

अमरदीप वर्मा— (मुख्य संपादक)
मुज़फ्फरनगर योग साधना यशवीर आश्रम बघरा में सहारनपुर जनपद के देवबंद के रहने वाले 10 मुस्लिमों ने शुद्धिकरण यज्ञ में आहुतियां देकर इस्लाम मजहब को छोडा देवबंद के रहने वाले मुस्लिम कश्यप राजपूत परिवार ने सुबह आश्रम में आकर आग्रह किया कि हम अपने घर से इस्लाम मजहब को छोड़कर आये है आप हमारे शुद्धिकरण यज्ञ की व्यवस्था करिये, मुस्लिम परिवार की इच्छानुसार योग साधना यशवीर आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज और आचार्य मृगेन्द्र ब्रहाचारी ने वेद के पवित्र मंन्त्रों के द्वारा शुद्धिकरण यज्ञ संपन्न कराया मुस्लिम परिवार ने बडी श्रद्धा और आस्था के शुद्धिकरण यज्ञ में घी और सामग्री की आहुतियां देकर सनातन धर्म में घर वापसी की, इस परिवार के बुजुर्ग 50 वर्ष पहले किसी कारणवश सनातन धर्म को छोड़कर इस्लाम मजहब में चले गए थे। इन लोगों के अन्दर लगातार प्रेरणा आती रही कि हमे अपने पूर्वजों के सनातन धर्म में वापिस जाना चाहिए, इन्होने ईद के बाद ही सनातन धर्म में घर वापसी करने का संकल्प करके आज सनातन धर्म में घर वापसी कर ली इस परिवार के आज 10 सदस्यों ने विधी विधान पूर्वक सनातन धर्म में घर वापसी की और अपने इस्लामिक नाम त्याग करके हिन्दू नाम भी रख लिए है परिवार की मुखिया राजकुमारी कश्यप और उनके बेटे बृजेश कश्यप ने बहुत प्रसन्नता व्यक्त की, परिवार के सदस्यों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई
स्वामी यशवीर महाराज ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा की भारत में रहने वाले सभी मुसलमान पहले हिन्दू थे इस्लामिक हुकूमत में इनके पूर्वजों पर अत्याचार हुए इनके पूर्वज इस्लामिक अत्याचार से घबराकर और लालच में आकर सनातन धर्म को छोड़कर इस्लाम मजहब को अपना लिया
स्वामी यशवीर महाराज ने अनुरोध करते हुए कहा कि मेरा भारत के सभी कन्वर्टेड हिन्दू मुस्लिम भाई बहनों से आग्रह हैं आप अपने पूर्वजों की गलती को सुधारते हुए अपने पूर्वजों के सनातन धर्म में वापिस आ जाइये, आपने अरब देशों के इस्लाम मजहब में बहुत समय गुजार लिया अब बहुत अच्छा समय है अब देश में कोई अत्याचार और भय का वातावरण नहीं है केन्द्र और प्रदेशों में भाजपा सरकार अच्छा कार्य कर रही है इसलिए आप आइये सनातन धर्म में आपका स्वागत है भारत में लाखो करोड एक्स मुस्लिम इस्लाम मजहब को छोड चुके हैं मेरा सभी एक्स मुस्लिम भाई बहनों से भी निवेदन हैं जब आपने इस्लाम मजहब छोड ही दिया है तो एक्स मुस्लिम क्यों बने हो सनातन धर्म मे घर वापसी करके अपने पूर्वजों के महान धर्म को स्वीकार करिये आपका हिन्दू समाज भव्य स्वागत करने के लिए तैयार है

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!