एस.डी. पब्लिक स्कूल भोपा रोड मुजफ्फरनगर में पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों प्रथम द्वितीय तृतीय को दिया गया तृतीय प्रशिक्षण*
एस.डी. पब्लिक स्कूल भोपा रोड मुजफ्फरनगर में पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों प्रथम द्वितीय तृतीय को दिया गया तृतीय प्रशिक्षण*

एस.डी. पब्लिक स्कूल भोपा रोड मुजफ्फरनगर में पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों प्रथम द्वितीय तृतीय को दिया गया तृतीय प्रशिक्षण*
मुजफ्फरनगर- आज एस डी पब्लिक स्कूल में मतदान अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों को मीरापुर विधान सभा उप निर्वाचन हेतु तृतीय प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों से कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप 16-मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के मतदान को जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए इस कड़ी में आज पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों प्रथम द्वितीय तृतीय को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एस.डी. पब्लिक स्कूल भोपा रोड मुजफ्फरनगर में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में उपचुनाव प्रक्रिया के संबंधी सभी पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई l
उन्होंने सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों को स्पष्ट करते हुए कहा कि मतदान को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने में सभी पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों प्रथम द्वितीय तृतीय की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में गहनता से अध्ययन कर लें और मतदान के दौरान समस्त प्रक्रिया आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें,ताकि उप निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो सके।
उन्होंने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम द्वितीय तृतीय आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत रूप से भाग लेकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व गजेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार , मास्टर ट्रेनर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।