जनपद मुजफ्फरनगर विधानसभा मे कराये गये कार्य 4.5 वर्ष की उपलब्धियाँ पर माननीय कपिल देव अग्रवाल नगर विधायक एंव राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) उ0प्र0 ने की प्रेस वार्ता
जनपद मुजफ्फरनगर विधानसभा मे कराये गये कार्य 4.5 वर्ष की उपलब्धियाँ पर माननीय कपिल देव अग्रवाल नगर विधायक एंव राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) उ0प्र0 ने की प्रेस वार्ता

जो बर्षो में ना हो पाया 4.5 वर्ष में कर दिखाया
विकास की लहर हर गाँव हर शहर
बढ़ता मुजफ्फरनगर विकास की ओर मुजफ्फरनगर
शिक्षा ,सुरक्षा ,स्वास्थ्य, विकास, संस्कृति परंपरा, रोजगार ,सेवा के भाव से बढ़ रहा उत्तर प्रदेश
प्रेस वार्ता – अर्पण बैकंट हॉल
मुजफ्फरनगर दिनांक 20.09.2021
मार्गों का निर्माणः
1100 करोड रू0 की लागत से शामली रोड – रामपुर तिराहा बहुप्रतीक्षित रिंग रोड का निर्माण कार्य
63 करोड रू0 की लागत से मुजफ्फरनगर – शुकतीर्थ मार्ग निर्माण।
37 करोड रू0 की लागत से* मुजफ्फरनगर – जौली बेहडा सादात मार्ग निर्माण/स्वीकृत*।
15 करोड रू0 की लागत से मुजफ्फरनगर गुप्ता रिजोर्ट से रामपुर तिराहे तक मार्ग स्वीकृत।
13 करोड रू0 की लागत से सिसौना से मदीना चौक तक कावंड मार्ग निर्माण।
1.25 करोड रू0 की लागत से मुजफ्फरनगर जानसठ मीरापुर मार्ग की मरम्मत एंव नवीनीकरण कार्य।
5 करोड रू0 की लागत से त्वरित योजना के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्य कराये गये।
38 रू0 करोड की लागत से मुजफ्फरनगर नगरीय क्षेत्र मे 14वें व 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत निर्माण एंव विकास कार्य।
13 करोड रू0 की लागत से मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्य।
पुल निर्माणः
21 करोड रू0 की लागत से काली नदी शामली रोड व ग्राम तिगरी मे 4 पुलो का निर्माण।
अन्य जनकल्याणकारी कार्य :
175 करोड रू0 की लागत से ग्राम सहावली में एसटीपी प्लांट का निर्माण।
40 करोड रू0 की लागत से जल निगम द्वारा सीवरेज का कार्य ।
6 करोड रू0 की लागत से रामपुरी में ड्रेनेज का कार्य ।
जनकपुरी श्मशान घाट का निर्माण कार्य ।
1.25 करोड की लागत से साकेत में तालाब की बाउड्ऱी एवं सौंदर्यकरण कार्य ।
35 करोड रू0 की लागत से जानसठ रोड पर पुलिस कर्मियो हेतु ट्राजिस्ट हॉस्टल।
1.5 करोड रू0 की लागत से थाना मुजफ्फरनगर में हॉस्टल/ बैरक विवेचना का निर्माण।
105 करोड रू0 की लागत से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति हेतु बधाई में 220 केवीए का बिजलीघर।
5 करोड रू0 की लागत से नगर में ट्रांसफार्मर्स की क्षमता बढाना, नए ट्रांसफार्मर्स, जर्जर तारों को बदलना , पोल्स व लाईन शिफ्टिंग का कार्य।
5.5 करोड रू0 की लागत से हाइविगं ट्रेनिगं इंस्टीट्यूट का निर्माण।
6.5 करोड़ रू0 की लागत से नई एआरटीओ बिल्डिगं का निर्माण।
3.5 करोड़ रू0 की लागत से गांधी पॉलिटेक्निक मुजफ्फरनगर में विभिन्न निर्माण कार्य ।
3 करोड रू0 की लागत से अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत 7 पार्को का सौदर्यकरण कार्य।
25 लाख रू0 की लागत से रामलीला टिल्ला का सौंदर्यकरण कार्य।
50 लाख की लागत से रामलीला टिल्ला व मिमलाना रोड पर नाले का निर्माण।
3 करोड रू0 की लागत से स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरीय क्षेत्र में कुल 3378 शोचालयों का निर्माण तथा 304 समु0 शौचालय सीट निर्माण ।
माध्यमिक शिक्षा विभाग से ग्राम बिलासपुर में इंटर कॉलेज निर्माणाधीन।
ग्राम चांदपुर इंटर कॉलेज का निर्माण स्वीकृत।
प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी अंतर्गत 2.5 लाख रू0 प्रति आवास की दर से लगमग 6612 आवासो की धनराशि आवंटित एवं प्रधानमती आवास योजना-एएचपी के अंतर्गत 448 आवास स्वीकृकृत जिनमें से 224 आबंटन किया जा चुका है, शेष निर्माणाधीन है ।
काशीराम आवास योजना के अंतर्गत लगभग 500 आवासो का आबंटन ।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत 805 समूहों का गठन किया गया। जिसमें 319 समूहों को लगभग 10 करोड रू0 की धनराशि रिवाल्विगं फंड के रूप मे प्रदान की गई।
वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लगभग 4 हजार लाभार्थियों को 6 करोड़ 55 लाख 64 हजार रू0 का भुगतान सीधा उनके बैंक खातो मे हस्तांरित।
विधवा पेंशन योजना के तहत लगभग 6 हजार लाभार्थियों को 12 करोड़ 44 लाख 97 हजार रू0 का भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में हस्तांतरित ।
दिव्यांग पेंशन योजना के तहत लगभग 2 हजार लाभार्थियों को 5 करोड़ 36 लाख 38 हजार का भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में हस्तांतरित ।
पीएम जन आरोग्य योजना के तहत 58881 आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रू0 प्रतिवर्ष की चिकित्सा सुरक्षा ।
जिला चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय में क्रमश : 1000 एलपीएम व 500 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर फंड से स्थापित किये गए।
सेटेलाईट रोडवेज बस स्टेशन का कार्य प्रस्तावित।
62 लाख रू0 की लागत से चौ चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिम हॉल , कुश्ती मैट व बास्केट बॉल कोर्ट का निर्माण ।
48 लाख रू0 की लागत से जिला चिकित्सालय में बन स्टॉप सेंटर का निर्माण कार्य प्रगति पर।
25 लाख रू0 से कलेक्ट्रेट परिसर में उपभोक्ता फोरम के लिए मीडिशन सेंटर का निर्माण कार्य।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (बीपीएल परिवारों हेतु एलपीजी कनेक्शन) के अंतर्गत 37026 निःशुल्क घरेलू कनेक्शन प्रदान किये गए ।
पात्र गृहस्थी योजना के अंतर्गत कुल 165697 कार्ड तथा अन्त्योदय योजनांतर्गत कुल 4659 कार्ड बनाये गए हैं जिनसे क्रमशः 717558 14985 लाभार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।