थाना भोपा पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग 01 वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाईकिल मय फर्जी नम्बर प्लेट बरामद
थाना भोपा पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग 01 वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाईकिल मय फर्जी नम्बर प्लेट बरामद

अवगत कराना है। कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देंशन में क्षेत्राधिकारी भोपा के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भोपा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 05.02.2023 की रात्रि को थाना भोपा पुलिस द्वारा 01 वाहन चोर अभियुक्त को ग्राम बिलायत नगर कट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाईकिल मय फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के सम्बंध में थाना भोपा पुलिस द्वारा आवश्यक अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*
1. दीपक पुत्र सतीश निवासी अझौता थाना दौराला जनपद मेरठ।
*बरामदगीः-*
➡️01 मोटरसाईकिल(चोरी की) मय फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 12 एबी 5363।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
*1.* उप निरीक्षक श्री पवन कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 634 नरेन्द्र नागर थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 830 ललित मोरल थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 2417 साहिल राणा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*