*मुजफ्फरनगर – थाना जानसठ पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ चोरी की योजना बना रहे 1 शातिर अभियुक्त को घायल सहित कुल 3 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार*
*मुजफ्फरनगर - थाना जानसठ पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ चोरी की योजना बना रहे 1 शातिर अभियुक्त को घायल सहित कुल 3 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार*

अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी जानसठ एवं प्रभारी निरीक्षक थाना जानसठ के नेतृत्व में थाना जानसठ पुलिस द्वारा दिनांक 20/21.06.2025 की रात्रि को दौराने पुलिस मुठभेड़ 1 शातिर अभियुक्त(घायल ) सहित कुल 3 अभियुक्तगण को बिजली घर जानसठ से आगे सलारपुर रजवाहे से तालड़ा की तरफ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 2 तमंचे मय 2 जिंदा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद बरामद किए गए । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दिनांक 20/21.06.2025 की रात्रि को थाना जानसठ पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि 03 अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति बिजली घर जानसठ से आगे सलारपुर रजवाहे से तालड़ा की तरफ चोरी की योजना बना रहे हैं । सूचना पर थाना जानसठ पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची तो मुखबिर ने बाया कि सामने रास्ते के किनारे जो तीन व्यक्ति बैठें हैं वही व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे हैं । पुलिस टीम जब उक्त व्यक्तियों के पास पहुंची तो अचानक पुलिस टीम को देखकर तीनो व्यक्ति पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । बदमाशों के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा पुनः पुलिस टीम पर फायर किया गया । थाना जानसठ पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेजं में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश महताब पुत्र पोटल (बाएं पैर में गोली लगी है ) घायल हो गया तथा शेष 02 अभियुक्तगण को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 122/2025 धारा 109(1), 312, 313 बीएनएस एवं 3/25/27 आयुध अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम / पताः-*
*1.* महताब पुत्र पोटल निवासी ग्राम खाई खेड़ी थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर (घायल )
*2.* राजीव उर्फ राजू उर्फ दीवान पुत्र सुरेश निवासी तीसोत्र थाना नागल जिला बिजनौर ।
*3.* पवन पुत्र कल्याण निवासी जबलपुर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर ।
*बरामदगीः-*
▪️ 02 तमंचे मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर ।
*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग दिन में घूम फिरकर घरों की रेकी करते थे तथा रात्रि में चोरी कर लेते थे । आज भी हम लोग कस्बा जानसठ में चोरी की योजना बना रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया।
*घायल / गिरफ्तार अभियुक्त महताब उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु.अ.स. 379/20 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर ।
*2.* मु.अ.स. 170/19 धारा 380/411/457 भादिव थाना भोपा मुजफ्फरनगर ।
*3.* मु.अ.स. 243/19 धारा380/411/457 भादिव थाना भोपा मुजफ्फरनगर ।
*4.* मु.अ.स. 467/19 घारा 394/411भादिव थाना भोपा मुजफ्फरनगर ।
*5.* मु.अ.स. 486/19 धारा 399/402 भादिव थाना भोपा मुजफ्फरनगर ।
*6.* मु.अ.स. 487/19 घारा 307 भादिव थाना भोपा मुजफ्फरनगर ।
*7.* मु.अ.स. 488/19 धारा 3/25 आयुध अधि0 भोपा मुजफ्फरनगर ।
*गिरफ्तार अभियुक्त राजीव उर्फ राजू उर्फ दीवान उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु.अ.स. 231/23 धारा 120 बी /382/411 थाना बाबगूढ जनपद हापुड ।
*2.* मु.अ.स 64/23 धारा 120 बी /382/411 थाना सिंभावली जनपद हापुड ।
*3.* मु.अ.स. 169/23 धारा 120 बी /382/411 थाना सिंभावली जनपद हापुड़ ।
*नोट-* थाना जानसठ पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 मोहित कुमार तेवितया थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर ।
*2.* उ0नि0 पुष्पेन्द्र चौहान थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर ।
*3.* है0का0 जीत सिंह थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर ।
*4.* है0का0 अमित कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर ।
*5.* का0 1032 अनुज कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर ।
*6.* का0 2036 अलीमुद्दीन थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर ।