मुजफ्फरनगर

जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र मुजफ्फरनगर द्वारा मिनी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का किया गया आयोजन

जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र मुजफ्फरनगर द्वारा मिनी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का किया गया आयोजन


प्रदेश सरकार द्वारा आजादी के 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में निवेशकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (भूमि पूजन समारोह) का इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में प्रधानमन्त्री द्वारा उद्घाटन किया गया । जिसका सजीव प्रसारण जनपद में भी दिखाया गया। इस आयोजन में जनपद मुजफ्फरनगर से ऐसी 02 इकाईयों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनका पूंजी निवेश 3 करोड रू से अधिक है।
इसी क्रम में जनपद स्तर पर भी जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र मुजफ्फरनगर द्वारा मिनी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल एवं विश्ष्टि अतिथि के रूप में अन्जू अग्रवाल नगरपालिका अध्यक्षा मुजफ्फरनगर रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा की गयी।
आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल ने कहा कि सरकार उद्योग लगाने का कार्य कर रही है और जनपद में उद्योग बंधुओं को भी आगे आना चाहिए जिससे लोगों को रोजगार मिले। उन्होने कहा कि जनपद में रोजगार देने की अपार संभावना है प्रधानमंत्री के मार्ग दर्शन में देश में प्रत्येक देश के कोने-कोने से रोजगार के लिए निवेश किया जा रहा है। सभी क्षेत्रों में रोजगार को बढावा देने का कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार की योजनाओं पर उद्योग विभाग लगातार तत्परता से कार्य कर रहा है रोजगार के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य किया जा रहे है और इसको सुगम बनाने के लिए प्रयास भी किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में 3 करोड से कम पूजी निवेश करने वाली 06 इकाईया इसमें कार्य कर रही है जिसमें कई व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा
उन्होने बताया कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह के अन्तर्गत अतिथियों द्वारा प्रतिभाग करने वाली इकाईयों को ओ.डी.ओ.पी. से सम्बन्धित विशेष उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!