*मुजफ्फरनगर – थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा मण्डी से सब्जी चोरी के अभियोग का सफल अनावरण, 1 चोर अभियुक्त गिरफ्तार*
*मुजफ्फरनगर - थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा मण्डी से सब्जी चोरी के अभियोग का सफल अनावरण, 1 चोर अभियुक्त गिरफ्तार*

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी रूपाली राव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी दिनेश चन्द्र के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 09.03.2025 को थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा मण्डी से सब्जी चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 चोर अभियुक्त को कूकड़ा जौली रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 06 हजार रुपये नगद, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त 01 पिकअप गाडी बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* नितिन उर्फ जिन्ट पुत्र महिपाल नवासी मततातनगर थाना बालौनी जनपद बागपत।
*बरामदगी का विवरण-*
✅ 06 हजार रूपये नगद(चोरी की गयी सब्जी बेचकर अर्जित किए गए रूपयो में से बचे हुए)
✅ 01 तमचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
✅ 01 पिकअप गाडी नम्बर यू०पी० 17 ए०टी० 9671(घटना में प्रयुक्त)
*पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि दिनांक 02/03.03.25 की रात्रि को मेनें गाडी पिकअप से इन्दिरा एंड फुट वेजिटेबल कम्पनी कूकडा मण्डी के छज्जे के नीचे रखी प्याज व लहसून, अदरक, मिर्च, बैंगन, खीरा के कट्टे चोरी किये थे तथा चोरी करने के बाद मैने सारी सब्जियां अनजान व्यक्ति को बेच दी थी।
*गिरफ्तार अभियुक्त नितिन उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 55/2023 धारा 307/308/323/452/504/506 भादवि0 थाना बालैनी जनपद बागपत।
2. मु0अ0सं0 56/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बालैनी जनपद बागपत ।
3. मु0अ0सं0 73/2020 धारा 392/411 भादवि0 थाना बालैनी जनपद बागपत।
4. मु0अ0सं0 75/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बालैनी जनपद बागपत ।
5. मु0अ0सं0 108/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बालैनी जनपद बागपत।
6. मु0अ0सं0 111/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बालैनी जनपद बागपत।
7. मु0अ0सं0 150/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बालैनी जनपद बागपत।
8. मु0अ0सं0 172/2021 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना बालैनी जनपद बागपत।
9. मु0अ0सं0 173/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बालैनी जनपद बागपत।
10.मु0अ0सं0 263/2015 धारा 356 भादवि0 थाना सिघांवली अहीर जनपद बागपत।
11.मु0अ0सं0 369/2015 धारा 294 भादवि0 थाना सिघांवली अहीर जनपद बागपत ।
12.मु0अ0सं0 767/2018 धारा 379/411 भादवि0 थाना ट्रान्सपोर्ट नगर जनपद मेरठ।
13. मु0अ0सं0 386/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवाना जनपद मेरठ।
14.मु0अ0सं0 387/2023 धारा 380/411 भादवि0 थाना कोतवाली मण्डी जनपद सहारनपुर।
15. मु0अ0सं0 104/2025 धारा 303(2)/317 (4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का नामः-*
*1.* उ0नि0 संजय सिहं थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 317 कमलजीत थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 2057 लोकेन्द्र कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 658 अनुरोध कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*