सोशल मीडिया पर पनपा प्यार बंधा शादी के बंधन में, युवक युवती ने एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर लगाई सुरक्षा की गुहार*
सोशल मीडिया पर पनपा प्यार बंधा शादी के बंधन में, युवक युवती ने एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर लगाई सुरक्षा की गुहार*

कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती है एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे नव दंपति पर यह बात बिल्कुल सटीक बैठती है युवक और युवती की मुलाकात सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर हुई थी जो बाद में धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई और बाद में दोनों शादी के बंधन में बंध गए लेकिन युवती ने अपने पति के साथ पहुंचकर एसएसपी कार्यालय पर प्रार्थना पत्र दिया और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई और बताया कि वह जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड) की रहने वाली है और बालिग है । वह अपना भला बुरा सोचने में समर्थ है। उसने अपनी मर्जी से 1 जून 20220को निखिल त्यागी पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम रई थाना छपार जिला मुजफफरनगर से शादी कर ली है। और इस शादी के लिये मुझे निखिल त्यागी या उसके परिवार ने कोई दबाव नहीं बनाया है बल्कि शादी मैने अपनी मर्जी से की है। मुझे इस बात का अन्देशा है कि मेरे पिता सुधीर व मेरी माता व मेरे रिश्तेदार मेरे सम्बन्ध में निखिल त्यागी व उसके परिवार को किसी झूठे मुकदमें में फंसा सकते है या मुझे या मेरे पति निखिल त्यागी को जान व माल का नुकसान पहुंचा सकते है।
इसलिए हम एसएसपी मुजफ्फरनगर से गुहार लगाते हैं कि उसकी व उसके पति निखिल त्यागी व निखिल त्यागी के परिवार की जान, माल की सुरक्षा की जाये। ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित ना हो