मुजफ्फरनगर

थाना कोतवाली नगर टीम द्वारा गृह चोरी की घटना का सफल अनावरण कर चोरी गये 2 अदद गैस सिलेण्ड़र व एक अदद बैटरा सहित 01 नफर अभियुक्त की मय नाजायज चाकू सहित हुई गिरफ्तारी

थाना कोतवाली नगर टीम द्वारा गृह चोरी की घटना का सफल अनावरण कर चोरी गये 2 अदद गैस सिलेण्ड़र व एक अदद बैटरा सहित 01 नफर अभियुक्त की मय नाजायज चाकू सहित हुई गिरफ्तारी

सराहनीय कार्य, कोतवाली नगर , जनपद मुजफ्फरनगर

*घटनाक्रम:-* दिनांक-20.05.23 को वादी श्री आदेश शर्मा पुत्र सातीराम निवासी सरोज पैलेस के सामने शाहबुद्दीनपुर रोड थाना को0नगर,मु0नगर के द्वारा दिनांक-19.05.23 का रात्रि में वादी के घर से ताला तोड कर ग्रह सम्पत्ति चोरी कर ले जाने के सम्बंध में थाने पर दी गयी लिखित शिकायत के आधार पर मु0अ0सं0-285/023 धारा-457/380 भादवि0 बनाम् अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

*गठित टीम का विवरण* :- ग्रह चोरी चोरी की घटना के सफल अनवारण व अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व मे तत्काल घटना के सफर अनावरण हेतु उ0नि0श्री देवा सिंह,उ0नि0 डाँ0श्री मानवेन्द्र सिंह भाटी,है0का0 590 अनिल चौधरी,है0का0 121 रोहताश कुमार,है0का0 70 शिवओम भाटी,का0 1033 सचिन तेवतिया,का0 32 जितेन्द्र सिंह,का0 1913 मौ0 इश्फाक, व का0 2043 विनित कुमार की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया ।

*गिरफ्तारी का विवरण:*- उ0नि0श्री देवा सिंह व उ0नि0 डाँ0श्री मानवेन्द्र सिंह भाटी मय हमराही कर्म0गण है0का0 590 अनिल चौधरी,है0का0 121 रोहताश कुमार,है0का0 70 शिवओम भाटी,का0 1033 सचिन तेवतिया,का0 32 जितेन्द्र सिंह,का0 1913 मौ0 इश्फाक, व का0 2043 विनित कुमार के द्वारा सीसीटीवी कैमरो व मुखबिरो की सहायता से घटना का सफल अनावनरण करते हुए दिनांक-26.05.23 को समय करीब 19.40 बजे छप्पर वाली मस्जिद न्याजुपुरा के पास से अभियुक्त-कासिफ पुत्र नासिर निवासी डब्बर मौहल्ला न्याजुपुरा थाना को0नगर,मु0नगर को एक अदद नाजायज चाकू व मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये एक अदद बैटरा एक्सट्रीम एमरिक्स मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त की निशादेही पर अभियुक्ते के मकान से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये दो अदद गैस सिलेण्डर मार्का इण्डेन बरामद हुए ।

*अभियुक्त से पूछताछ का विवरण*:- अभि0-कासिफ पुत्र नासिर निवासी डब्बर मौहल्ला न्याजुपुरा थाना को0नगर,मु0नगर ने पूछताछ करने पर बताया कि में और मेरे साथी 1.मौहम्मद पुत्र कल्लन निवासी ग्रीन पार्क रामपुरी रोड रुडकी जिला हरिद्वार ,उ0खण्ड,2.फरमान पुत्र याकूब निवासी मौ0 बंजारा थाना नकुड जिला सहारनपुर व नवाब पुत्र चाँद मिया उर्फ हसन निवासी मौ0 रामपुरी थाना को0नगर,मु0नगर हाल निवासी मौ0 रेती न्याजुपुरा थाना को0नगर,मु0नगर के द्वारा दिनांक 19.05.23 की रात्रि के मौ0 रामपुरी में एक बंद पडे मकान से दो सिलेण्डर,एक बैटरा,कुछ सोनू चाँदी के जेवरात व नकदी चोरी की थी ,चोरी के बाद मुझ से बरामद गैस सिलेण्डर व बैटरा मेरे हिस्से मे आये थे तथा शेष सामान मेरे साथी मौहम्मद,फरमान व नवाब अपने साथ लेकर चले गये थे । आज में इस चोरी के बैटरे को बेचने ले लिये जा रहे थे कि आपने पकड लिया । बरामद चाकू के सम्बंध में पूछने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि घटना करते समय अपने बचाव हेतु यह चाकू अपने साथ रखता हूँ ।

*गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम व पताः-*
1. कासिफ पुत्र नासिर निवासी डब्बर मौहल्ला न्याजुपुरा थाना को0नगर,मु0नगर ।
*अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-285/2023 धारा- 457/380/411 भादवि0 व 4/25 आयुध अधि0 थाना को0नगर मु0नगर ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. दो अदद गैस सिलेण्डर मार्का इण्डेन
2. एक अदद बैटरी एक्सट्रीम एमरिक्स मार्का
3. एक अदद नाजायज चाकू
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण –*
उ0नि0श्री देवा सिंह
उ0नि0 डाँ0श्री मानवेन्द्र सिंह भाटी
है0का0 590 अनिल चौधरी
है0का0 121 रोहताश कुमार
है0का0 70 शिवओम भाटी
का0 1033 सचिन तेवतिया
का0 32 जितेन्द्र सिंह
का0 1913 मौ0 इश्फाक
का0 2043 विनित कुमार
*अभियोग के विवेचक –*
उ0नि0श्री देवा सिंह

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!