आरक्षी से मुख्य आरक्षी पद पर प्रोन्नत हुए आरक्षीयों की वर्दी पर SSP मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा फीती लगाकर किया उत्साहवर्धन
आरक्षी से मुख्य आरक्षी पद पर प्रोन्नत हुए आरक्षीयों की वर्दी पर SSP मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा फीती लगाकर किया उत्साहवर्धन

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में तैनात 421 आरक्षीयों की मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नति हुई है। आज दिनांक 18.12.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा कैम्प कार्यालय पर नियुक्त निम्न मुख्य आरक्षियों की वर्दी पर फीती लगा कर पदोन्नति की बधाई दी गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गयीं।
*1.* है0का0 विकास कुमार, तैनाती- एस्कॉर्ट ड्यूटी।
*2.* है0का0 विवेक कुमार, तैनाती- एस्कॉर्ट ड्यूटी।
*3.* है0का0 इन्द्रजीत सिंह, तैनाती- टेलीफोन ड्यूटी।
*4.* है0का0 विनोद कुमार, तैनाती- गोपनीय कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।
*5.* है0का0 पिंकल तेवतिया, तैनाती- एस्कॉर्ट ड्यूटी।
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में तैनात पदोन्नति पाए समस्त मुख्य आरक्षियों को पदोन्नति की बधाई दी गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*