थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग हाईवे पर सवारियों को गाडी में बैठाकर सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। 05 अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से 01 इको गाडी समेत 1,52,000/-रूपये बरामद
थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग हाईवे पर सवारियों को गाडी में बैठाकर सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। 05 अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से 01 इको गाडी समेत 1,52,000/-रूपये बरामद

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में चोर/लूटेरे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय व क्षेत्राधिकारी नईमण्डी श्री हिमांशु गौरव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील कुमार सैनी थाना नईमण्डी के कुशल नेतृत्व में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा चैंकिग के दौरान पचेण्डा पुलिया के पास से अभियुक्तगण 1-विजय पुत्र विनोद, 2-नीरज पुत्र सुभाष, 3-शुभम पुत्र विजय, 4-सुमन पत्नी विजय व 5-शशि पत्नी नीरज निवासीगण बचन सिंह कालोनी गली नम्बर 04 (किराये का मकान) थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 इको गाडी नम्बर डीएल 9सीवाई 9254 व 1,52,000/-रूपये बरामद किए गए। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*पूछताछ का विवरणः-* प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग सडक पर गाडी लेकर घुमते रहते हैं एवं रास्ते में जो भी सवारी मिलती है उसे कम किराये का लालच देकर गाडी में बैठा लेते हैं, व सवारी का सामान, बैग गाडी की डिग्गी में रख देते हैं जहां हमारा अन्य साथी लेटा रहता है। जो बैग से कीमती जेवर व पैसा चोरी कर लेता है और बैग की चैन पर फेवीक्विक से चिपका देता है। बैग से सामान चोरी करने के बाद वह हमें सिग्नल देता है, जिसके बाद हम गाडी खराब या अन्य कोई बहाना बनाकर सवारी को रास्ते में उतारकर गाडी लेकर भाग जाते हैं। चोरी किए गए माल व पैसों को हम लोग आपस में बांट लेते हैं। दिनांक 12.10.2022 को भी हमने रामपुर चौराहे से सवारी बैठाकर उनके बैग में रखे 3,60,400 रूपये चोरी कर लिए थे तथा गाडी खराब होने का बहाना बनाकर बागोंवाली चौराहे से आगे आईशर एजेंसी के पास गाडी से उतारकर मौके से भाग गए थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1-*विजय पुत्र विनोद निवासी बचन सिंह कालोनी गली नम्बर 04 किराये का मकान थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2-*नीरज पुत्र सुभाष निवासी बचन सिंह कालोनी गली नम्बर 04 किराये का मकान थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3-*शुभम पुत्र विजय निवासी बचन सिंह कालोनी गली नम्बर 04 किराये का मकान थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
4-सुमन पत्नी विजय निवासी बचन सिंह कालोनी गली नम्बर 04 किराये का मकान थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5-*शशि पत्नी नीरज निवासी बचन सिंह कालोनी गली नम्बर 04 किराये का मकान थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगीः-*
*1-* 01 गाडी इको नम्बर डीएल 9सीवाई 9254।(घटना में प्रयुक्त)
*2-* 1,52,000 रूपये।(मु0अ0सं0 569/22 धारा 379,411 भादवि से सम्बन्धित)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1-* प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील कुमार सैनी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2-* उ0नि0 श्री राघवेन्द्र सिंह चौहान थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3-* उ0नि0 श्री रामबीर सिंह
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*