बाल दिवस‘ के अवसर पर पुलिस मॉर्डन स्कूल में किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रर्दशनी का आयोजन
बाल दिवस‘ के अवसर पर पुलिस मॉर्डन स्कूल में किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रर्दशनी का आयोजन

अवगत कराना है कि प्रत्येक वर्ष 14 नवम्बर को भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री पण्डित श्री जवाहरलाल नेहरु का जन्मदिवस ‘बाल दिवस‘ के रूप में मनाया जाता है । इसी क्रम में आज दिनांक 14.11.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में पुलिस मॉर्डन स्कूल , मुजफ्फरनगर में बाल दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान पुलिस मॉर्डन स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा मेले के रूप में खाने-पीने के व्यंजनों के स्टॉल लगाकर प्रर्दशनी की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों एव प्रर्दशनी की प्रशंसा कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक श्री मुहम्मद नदीम, पुलिस मॉर्डन स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमति सुधा शर्मा, सहित बच्चों के अभिभावकगण एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*