मुजफ्फरनगर
मानक ना पूरे करने वाली ई-रिक्शाओ के खिलाफ आरटीओ विनित मिश्र व सिटी मिस्टर अनूप कुमार ने चलाया अभियान
मानक ना पूरे करने वाली ई-रिक्शाओ के खिलाफ आरटीओ विनित मिश्र व सिटी मिस्टर अनूप कुमार ने चलाया अभियान

जनपद मुजफ्फरनगर में ई- रिक्शाओ के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया गया ,जिसमें मानक पूरे न करने वाले ई रिक्शाओ के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई
ऐसी कई ई:रिक्शाओं को सीज किया गया और सभी रिक्शा वाहन चलाने वालों को सचेत किया गया कि वे अपने पूरे कागज कराकर ही अपने ई रिक्शाओं को चलाएं तथा संपूर्ण कागज साथ लेकर चलें
इसी क्रम में आज सुजड़ू चुंगी गेटवे पुलिस चौकी पर एआरटीओ विनीत कुमार मिश्र व नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार की संयुक्त टीम ने यह अभियान चलाकर 11 ई रिक्शा सीज की इस अभियान के अंतर्गत विनीत कुमार मिश्र ने बताया इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।