उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई पोर्टल की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई पोर्टल की समीक्षा बैठक सम्पन्न


*आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय अवधि के भीतर गुणवत्ता परक रूप से समस्त अधिकारी करें निस्तारण।*

*मुजफ्फरनगर 26अप्रैल, 2022*

*उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जनता की शिकायतों का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अपने कार्यालय में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल की समीक्षा बैठक करते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के निस्तारण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बहुत ही गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने आइजीआरएस पोर्टल पर लंबित एवं डिफाल्टर श्रेणी की शिकायतों का गहन समीक्षा करते हुए पाया कि विद्युत विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला बेसिक शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा जनता की शिकायतें डिफाल्टर की श्रेणी में आइजीआरएस पोर्टल पर लंबित हैं। अतः सभी अधिकारी एवं विभागाध्यक्ष सरकार की मंशा के अनुरूप आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त हो रही शिकायतों के निस्तारण को लेकर बहुत ही गंभीरता एवं सतर्कता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि गुणवत्ता पूर्वक ढंग से सभी शिकायतों का निस्तारण सरकार की मंशा के अनुरूप समय बद्धता के साथ संभव हो और सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का जनता को भरपूर लाभ मिल सके। इस संबंध में उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए स्पष्ट किया है कि समस्त अधिकारीगण आइजीआरएस पोर्टल की लंबित शिकायतों कि स्वयं समीक्षा करें और उन्हें गहनता के साथ अध्ययन करते हुए पूर्ण गुणवत्ता के साथ आज ही निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार तिवारी ,एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुजफ्फरनगर नगर।*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!