*रोटरी क्लब परम द्वारा किया गया भगवान श्री कृष्ण जी की छठी का आयोजन*
*रोटरी क्लब परम द्वारा किया गया भगवान श्री कृष्ण जी की छठी का आयोजन*

हिंदू धर्म में भगवान विष्णु के पूर्णावतार माने जाने वाले श्रीकृष्ण की पूजा बहुत ज्यादा शुभ और सभी कामनाओं को पूरा करने वाली मानी गई है. यही कारण है कि हर साल भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को मुरलीमनोहर कृष्ण का जन्मोत्सव देश-दुनिया में धूम-धाम से मनाया जाता है. कान्हा के भक्त उनके जन्मोत्सव के ठीक 6 दिन बाद एक आम बच्चे की तरह उनकी छठी पूजा भी करते हैं, , रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर परम परिवार के सदस्यों द्वारा *भगवान श्री कृष्ण जी की छठी का आयोजन* एस डी कॉलेज मार्केट प्रांगण मे स्थित शिव मन्दिर मे बहुत धूमधाम से मनाया गया, कार्यकर्म की शुरुआत श्री लड्डु गोपाल जी को *कढी चावल का भोग* लगाकर उनकी पूजा अर्चना कर की गई, कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री अशोक कंसल जी* रहे,क्लब सदस्यों द्वारा *कढी चावल के प्रसाद का वितरण* किया गया, कार्यक्रम मे एस डी मार्केट के अध्यक्ष अनिल नामदेव एवम पदाधिकारी एवम राकेश कंसल भी उपस्थित रहे
सभी अतिथियों को पटका पहना अध्यक्ष देवेंद् कुमार, एवम सचिव संजीव गोयल अचिंन अग्रवाल द्वारा द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे संयोजक विशाल शर्मा, अर्पित मित्तल, एवम सुनील कुमार, अंकित सिंगल, अंशुल् तायल, नितिन कपूर, नितिन तायल, आभास शर्मा, अरविंद गुप्ता आदि सदस्यों का सहयोग रहा।