“01 लाख रूपये का ईनामी/कुख्यात बदमाश घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व 01 मोटरसाइकिल बरामद”
"01 लाख रूपये का ईनामी/कुख्यात बदमाश घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व 01 मोटरसाइकिल बरामद"

थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 13.08.2021 को थाना बुढाना पुलिस एवं STF टीम, मेरठ द्वारा दोराने पुलिस कार्यवाही ग्राम बायवाला से बड़ौत रोड पर रजवाहे के पास से डकैती के अभियोग में वांछित चल रहा 01 लाख का ईनामी अभियुक्त घायल/गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता —
1- आशु उर्फ लम्बू उर्फ उर्फ खालिद उर्फ आस मौहम्मद पुत्र अब्दुल हक निवासी मौ0 पीरजादगान कस्वा व थाना सरधना जनपद मेरठ।
बरामदगी का विवरण —
1. 01 पिस्टल मय 05 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 32 बोर।
2. 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
3. 01 काले रंग की स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर
नोटः- घायल/गिरफ्तार अभियुक्त आशु उर्फ लम्बू उर्फ उर्फ खालिद उर्फ आस मौहम्मद उपरोक्त जनपद मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत डकैती के अभियोग में वांछित व 01 लाख रूपये का पुरस्कार घाषित अपराधी है, जिस पर जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर में हत्या, हत्या का प्रयत्न, डकैती, लूट, चोरी, गैंगस्टर आदि संगीन धाराओं में करीब 40 अभियोग दर्ज हैं तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस