स्वामी कल्याण देव राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में किया गया आयुर्वेद कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
स्वामी कल्याण देव राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में किया गया आयुर्वेद कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

*स्वामी कल्याण देव राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में किया गया आयुर्वेद कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन*
जनपद मुजफ्फरनगर के रामपुर स्थित स्वामी कल्याण देव राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में सप्तम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस समारोह के अवसर पर हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर वीरपाल निर्वाल द्वारा किया गया ।जिसमें सर्वप्रथम भगवान श्री धन्वंतरी की वंदना की गई। भाषण प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता एवं उसके उपयोग पर प्रकाश डाला गया। बताया गया कि हम अपने दैनिक जीवन में आयुर्वेद को अपनाकर निरोगी जीवन जी सकते हैं। छात्र छात्राओं ने आयुर्वेद को हमारे जीवन में एक वरदान बताया है।कार्यक्रम का संचालन अनुभव चौधरी व डॉ अरविंद कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आए छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन भी किया गया। वही कार्यक्रम में आयुर्वेद विद्या के प्रचार-प्रसार हेतु निजी औषधि निर्माताओं व आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय द्वारा स्टॉल भी लगाए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।