मुजफ्फरनगर
खतौली में घनी आबादी वाले रोडवेज बस स्टैंड के पीछे रहमतुल्ला चोक में एक घर मे खाना बनाते समय लगी एलपीजी सिलेंडर में भीषण आग
खतौली में घनी आबादी वाले रोडवेज बस स्टैंड के पीछे रहमतुल्ला चोक में एक घर मे खाना बनाते समय लगी एलपीजी सिलेंडर में भीषण आग

आग लगने से मोहल्ले में मची अफरा तफरी।
सूचना मिलने के बाद पहूँचे दमकलकर्मियों की जानसठ कस्बा यूनिट व इंचार्ज ने मोके पर पहूँचकर घटना की जानकारी ली।हालांकि गालिया सकरी होने के कारण गाड़ी अगर गलियों में जा फसी।लेकिन फिर भी (एफएस यूनिट) दमकल विभाग कर्मियों ने जनसहयोग से स्थिति पर काबू पा लिया है।और सिलेंडर को घटना स्थल से बाहर फिंकवा दिया।
दमकल यूनिट इंचार्ज ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।कोई जनहानि नही हुई।हालाकि मकान व मकान में रखे समान को काफी नुकसान हुआ