मुजफ्फरनगर

*जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मिशन प्रेरणा फेस-2 निपुण भारत के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं/ कार्यक्रमों के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आहूत की गई*

*जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मिशन प्रेरणा फेस-2 निपुण भारत के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं/ कार्यक्रमों के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आहूत की गई*

दिनांक *18.02.2025* को प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में मिशन प्रेरणा फेस-2 निपुण भारत के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं/ कार्यक्रमों- ऑपरेशन कायाकल्प अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्तिकरण, मध्यान्ह भोजन योजना के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक दिनांक 18 फरवरी, 2025 को पूर्वाह्न 11:30 बजे जिला विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला अनुश्रवण समिति एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स के सम्मानित सदस्यगण, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा/ एम डी एम व एसआरजी उपस्थित रहे।
महोदय द्वारा बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभागीय कार्यक्रमों/योजनाओं तथा जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा किए जाने वाले मासिक निरीक्षण के संबंध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई तथा निम्नानुसार निर्देश दिए गए-
निर्देशित किया गया कि जनपद/ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य माह फरवरी, 25 में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रेरणा पोर्टल पर अपने-अपने निरीक्षण शत् प्रतिशत सुनिश्चित करें।
सपोर्टिव सुपरविजन की समीक्षा के दौरान एसआरजी एवं डायट मैंटर्स को लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालयों का सपोर्टिव करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही एआरपी को भी निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालयों का सपोर्टिव सुपरविजन करने हेतु निर्देश दिए गए।
क्लासरूम ट्रांजैक्शन की समीक्षा के दौरान विकासखंड चरथावल, खतौली, मोरना, पुरकाजी की रैंकिंग कम है, एस आर जी विनीत कुमार द्वारा इसका कारण अध्यापकों द्वारा साप्ताहिक ट्रैक्टर फील्ड को न भरना बताया गया। संबंधित एसआरजी को निर्देशित किया जाता है कि ट्रैकर फील्ड को साप्ताहिक खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ साझा किया जाए, यह भी निर्देश दिए कि विद्यालयों में टी एल एम एवं शिक्षण सामग्री का उपयोग सुनिश्चित कराया जाए।
स्मार्ट क्लास एवं आधारशिला लैब की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए कि खंड विकास अधिकारी अपने विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ कोऑर्डिनेशन करके सुनिश्चित कर लें कि कहीं कोई कमी तो नहीं यदि कहीं कोई कमी संज्ञान में आती है तो उसे पूर्ण कर लिया जाए। पाई गई कमियों के विषय में खंड शिक्षा अधिकारी अवगत करायें।
मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत आईवीआरएस पोर्टल पर कम उपस्थिति प्रदर्शित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गए कि कम उपस्थिति वाले स्कूलों को चिन्हित कर 10 दिवस के भीतर उपस्थिति में वृद्धि सुनिश्चित करायें। कम उपस्थिति वाले विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए।
महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि निरीक्षणकर्ता अधिकारी अपने निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाले एमडीएम, फल, दूध एवं न्यूट्रिशन की गुणवत्ता एवं नियमित वितरण की जांच/पुष्टि अवश्य कर लें।
ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त कराए जाने की समीक्षा के दौरान महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित परिषदीय विद्यालयों में अवशेष कार्यों की गहनता से स्वयं जां कर लें, सभी अवशेष कार्य टायलीकरण, बाउंड्रीवॉल, सी डब्लू एस एन टॉयलेट आदि आगामी समीक्षा बैठक से पूर्व पूर्ण करा लिये जाएं, कहीं पर भी कोई कार्य अनारम्भ अथवा अपूर्ण की स्थिति में नहीं होना चाहिए।
महोदय द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालय भवनों की नीलामी के संबंध में समीक्षा कर निर्देश दिए गए कि नामित संस्था /समिति से विद्यालयों की जांच कराकर वांछित अवशेष जर्जर भवनों की मूल्यांकन रिपोर्ट/ स्क्रैप वैल्यू तत्काल मंगवाकर नीलामी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उनके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित की जाए।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!