ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

“टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर/लूटेरे अभियुक्त ने थाना पहुंचकर ली अपराध न करने की शपथ”

"टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर/लूटेरे अभियुक्त ने थाना पहुंचकर ली अपराध न करने की शपथ"

थाना शाहपुर, मुज़फ्फरनगर

अवगत कराना है कि आज दिनांक-26.06.2021 को थाना शाहपुर क्षेत्र के ग्राम सीकरी के रहने वाले अभियुक्त द्वारा स्वयं थाना शाहपुर पहुंचकर भविष्य में कोई भी अपराध न करने व अपराध मुक्त जीवन बिताने की शपथ शाहपुर पुलिस के समक्ष ली गयी। अभियुक्त थाना शाहपुर का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर(HS-3A) अपराधी है।

अपराधी का नाम व पता-
1- फारुख उर्फ टोनी पुत्र अख्तर निवासी ग्राम सीकरी थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर।

नोट;- अभियुक्त फारुख उपरोक्त शातिर चोर/लूटेरा प्रवृत्ति का अपराधी है जिसपर पर लूट,चोरी,गुण्डा, पुलिस मुठभेड़ आदि संगीन धाराओं के 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है I

मीडिया सैल
मुज़फ्फरनगर पुलिस

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!