ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले अभियुक्त को थाना बुढाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, 19850 रुपये नगद व 04 ATM कार्ड बरामद
ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले अभियुक्त को थाना बुढाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, 19850 रुपये नगद व 04 ATM कार्ड बरामद

अवगत कराना है कि दिनांक 02.08.2022 को वादी द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि जब वह अपने नए ATM कार्ड का पिन बनाने के लिए एसबीआई ATM पहुंचे तो वहां वहां पहले से मौजूद अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मदद के बहाने उनसे उनका ATM कार्ड लिया गया तथा बदलकर दूसरा ATM कार्ड दे दिया गया, शक होने पर बैंक पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि 23,500 रुपये उनके खाते से निकाल लिये गये है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु0अ0स0-290/22 धारा 420,379 भादवि पंजीकृत किया गया था।
जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में चलाए जा हे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना एवं थाना प्रभारी बुढाना के कुशल नेतृत्व में दिनांक 09.10.2022 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु0अ0स0-290/22 धारा 420,379 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को योगपुरा मंदिर रोड नया बस स्टैण्ड कस्बा बुढाना से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित 19850 रुपये नगद, वादी का ATM कार्ड व 03 अन्य ATM कार्ड बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* उमेश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी-एफ-7/48 सुल्तानपुरी थाना राजपार्क उ0प0 दिल्ली।
*बरामदगी-*
*1.* 19850 रुपये नगद (सम्बन्धित मु0अ0सं0- 290/22 धारा- 420/379/411 भादवि0 )
*2.* वादी का 01 एटीएम कार्ड (सम्बन्धित मु0अ0सं0- 290/22 धारा- 420/379/411 भादवि0)
*3.* 03 अन्य बैक के एटीएम कार्ड।
*नोट-* स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*