*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित हुई*
*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित हुई*


_मुजफ्फरनगर 19 दिसम्बर 2025 मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की व्यापार बंधु की बैठक में सभी संबंधित विभाग के अधिकारी प्रतिभाग अवश्य करें । मुख्य विकास अधिकारी को जनपद के विभिन्न व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा व्यापारियों एवं व्यापार में आ रही समस्या से समीति को अवगत कराया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
मण्डी समीति,शहर में जाम, बिजली विभाग, जी०एस०टी० विभाग, नगरपालिका लीड बैंक (पंजाब नेशनल बैंक) आदि से संबंधित समस्यओं से अवगत कराया गया, मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्या नियमानुसार निस्तारण किया जाए। उन्होंने सभी व्यापार बन्धुओं से कहा कि कुछ व्यापार बंधु अपनी दुकान का सामान दुकान के बाहर सड़क के किनार पर रख देते हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सभी व्यापार बंधु अपनी दुकान का सामान दुकान के बाहर सड़क पर न रखें, जिससे जाम की स्थिति से छुटकारा पाया जा सके।
बैठक में उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर शोभित श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी ऋषिका सिंह, सहायक श्रमायुक्त सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा व्यापार बंधु आदि उपस्थित है।

