संस्कृति और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए वेदों का अध्ययन बहुत जरूरी- सुभाष चौहान
संस्कृति और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए वेदों का अध्ययन बहुत जरूरी- सुभाष चौहान

मुजफ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ,नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक सुभाष चौहान चरथावल क्षेत्र के आचार्य अभय देव वेद गुरुकुल पर पहुंचे ।जहां पर गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया एवं विद्यार्थियों का कुशलक्षेम जाना। सुभाष चौहान ने कहा की गुरुकुल के माध्यम से अपनी वैदिक संस्कृति को जानना बहुत आवश्यक है और अपनी वैदिक संस्कृति की जानकारी देने के लिए गुरुकुल के अमन आर्य, रामकुमार आर्य, राहुल आर्य आचार्यों का उत्साह वर्धन किया।
इसके पश्चात कसौली में वीर सिंह प्रधान जी सुबोध प्रधान जी हैप्पी राणा खंड अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच चरथावल संजीव के साथ मुलाकात करी।
रोनी हरजीपुर गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से संपर्क किया एवं उनकी समस्याओं को जाना रोनी हरजीपुर के वर्तमान प्रधान श्री विनोद पुंडीर जी ने सुभाष चौहान को रोनी गांव में उप प्राथमिक केंद्र की सुविधाओं की कमी के विषय में अवगत कराया ग्राम प्रधान ठाकुर विनोद पुंडीर ने बताया कि उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र रोनी हरजीपुर जिला मुजफ्फरनगर के उद्घाटन होने के बाद भी दवाइयां, डॉक्टर व उपकरण उपलब्ध न होने के विषय में श्रीमान मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश एवं श्रीमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर दोनों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया हुआ है, जिस पर सुभाष चौहान ने ग्राम प्रधान रोनी ठाकुर विनोद पुंडीर को आश्वस्त किया कि वह संबंधित अधिकारियों से बात कर जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण कराएंगे।
इसके पश्चात जिला सहारनपुर के ननौता ब्लाक प्रमुख ठाकुर ऋषिपाल राणा के दूसरी बार निर्विरोध ब्लाक प्रमुख निर्वाचित होने पर उनके पैतृक गांव मुश्कीपुर में पहुंचकर उनको शुभकामनाएं दी एवं आगे की राजनीतिक चर्चा कर विचार विमर्श किया।साथ में अंकुर राणा, दिव्य प्रताप राणा ,अरुण प्रताप सिंह ,मुकेश सोम, राजकुमार राणा ,उमेश राणा आदि लोग शामिल रहे।