शुकतीर्थ मां बगला मुखी पीतांबरा जयंती महोत्सव के शुभारंभ पर कलश यात्रा में मौजूद संत व श्रद्धालु।
शुकतीर्थ मां बगला मुखी पीतांबरा जयंती महोत्सव के शुभारंभ पर कलश यात्रा में मौजूद संत व श्रद्धालु।

फोटो समाचार
धूमधाम से शुरू हुआ मां बगलामुखी पीतांबरा जयंती महोत्सव
मोरना : तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित पांडव कालीन माता पार्वती मंदिर में मां बगला मुखी पीतांबरा जयंती महोत्सव धूमधाम से शुरू हो गया। दूर दराज क्षेत्रों से आए अनेक श्रद्धालुओं ने बैंड बाजों के बीच नगरी में कलश यात्रा निकाली।
स्वामी उमेशानंद तीर्थ जी महाराज के सानिध्य में विधि-विधान पूर्वक हवन यज्ञ के बाद कलश पूजन से किया गया। जिसके बाद शोभा-यात्रा बैड-बाजों के बीच नगरी के मुख्य मार्गो से होती हुई गंगा घाट, अंबेडकर तिराहे, कल्याण देव चौक, हनुमत धाम, गणेश धाम बस स्टैंड, दुर्गा धाम, शिव धाम होकर वापस आश्रम में पहुंची। जिसमें दूर दराज क्षेत्रों से आई सैकड़ों महिलाओं ने कलश के साथ भाग लिया। नगरी वासियों ने कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। धाम के संस्थापक ज्योतिष विद डा. अयोध्या प्रसाद मिश्र महाराज ने व्यास पीठ का पूजन किया। चित्रकूटबांदा से आई कथा व्यास कुमारी भक्ति ने श्रीमद भागवत कथा ज्ञान की अमृत ज्ञान वर्षा की। पंडित वीरेंद्र शर्मा, अनुराग आचार्य व युवराज ने पूजन संपन्न कराया। कार्यक्रम में मुख्य यजमान मोदीनगर के रामबीर, रुकमणी, कमलेश मिश्रा, कुसुम, मुक्ता द्विवेदी, पूजा, देव, मुनेश, चंद्रकांता आदि मुख्य भूमिका निभा रहे है।