मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर – बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन व सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु पर्यवेक्षक द्वारा परीक्षा केंद्रो का किया गया निरीक्षण*

*मुजफ्फरनगर - बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन व सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु पर्यवेक्षक द्वारा परीक्षा केंद्रो का किया गया निरीक्षण*

मुजफ्फरनगर दिनांक 20 फरवरी 2025 राजेश कुमार श्रीवास
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि
उत्तर प्रदेश शासन, माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-7 के पत्र संख्या-213/15-7-2025 लखनऊ 14.02.2025 के द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित की जाने वाली हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केन्द्रों में अनुचित साधन प्रयोग (नकल) की प्रवृत्ति /संभावनाओं पर अंकुश लगाने, परीक्षाओं की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता, विश्वसनियता तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत परीक्षा कार्यों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु जनपद मुजफ्फरनगर में श्री मनोज कुमार आर्य, उप प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मेरठ को पर्यवेक्षक नामित किया गया है।
आज दिनांक 20.02.2025 को जनपदीय पर्यवेक्षक श्री मनोज कुमार आर्य, उप प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मेरठ द्वारा परीक्षा केन्द्र (1) सुक्खन लाल आदर्श कन्या इण्टर कालेज, मीरापुर, मुजफ्फरनगर, (2) डी0ए0वी0 इण्टर कालेज, जानसठ, मुजफ्फरनगर, (3)मॉडर्न इण्टर कालेज, रामराज, मुजफ्फरनगर, (4) भारतीय इण्टर कालेज, नंगले मंदौड, मुजफ्फरनगर (5) लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, मुजफ्फरनगर (6) पी0एम0श्री राजकीय इण्टर कालेज, मुजफ्फरनगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरान्त उक्त सभी परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थायें पूर्ण पायी गयी। पर्यवेक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्र पर स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया एवं उक्त विद्यालयों के सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किये। निरीक्षण के समय यह भी पाया गया कि सभी कैमरे चालू अवस्था में है। जांचोपरान्त पर्यवेक्षक द्वारा राजेश कुमार श्रीवास, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुजफ्फरनगर से परीक्षा के सम्बंध में वार्ता करते हुए बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केन्द्रों में अनुचित साधन प्रयोग (नकल) की प्रवृत्ति /संभावनाओं पर अंकुश लगाने, परीक्षाओं की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता, विश्वसनियता तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु विभिन्न दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। तदोपरान्त पर्यवेक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुजफ्फरनगर सहित जनपद स्तर पर स्थित कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पाया गया कि सभी परीक्षा केन्द्रों के सी0सी0टी0वी0 कैमरे कन्ट्रोल रूम से जुडे है। पर्यवेक्षक को जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर, मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल, केन्द्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक एवं कक्ष निरीक्षकों की सूची प्राप्त करा दी गयी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!