मुजफ्फरनगर

वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर रजिस्टर्ड द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर

वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर रजिस्टर्ड द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर


वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर रजिस्टर्ड द्वारा स्वदेश चोपड़ा पत्नी
विजय चोपड़ा ( पंजाब केसरी) की 7 वी पुण्य तिथि की स्मृति में निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसका *उद्घाटन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गर्ग,महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट,डॉक्टर अशोक सिंघल नेत्र रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर दीपक गोयल नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर वैभव गोयल जनरल फिजिशियन,डॉक्टर कमल कुमार गुप्ता होम्योपैथिक विशेषज्ञ,नितिन गोयल मेट्रोपोलिस लैब,अजय गुप्ता नेशनल गैस के द्वारा किया गया।*
सर्वप्रथम महाराज अग्रसेन जी महाराज और राजवंश समाज के प्रवर्तक अमर शहीद राजा रत्न चंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया और गायत्री मंत्र का 5 बार उच्चारण किया गया।
चिकिस्ता सेवा शिविर मै आए डॉक्टर्स को माला और पुष्पगुच्छ देकर अध्यक्ष , महामंत्री के द्वारा स्वागत किया गया।
निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर मै सैकड़ों की संख्या मै मरीजों ने चिकित्सा लाभ प्राप्त किया और राजवंश सभा मुजफ्फरनगर को और डॉक्टर्स को सफल कार्य की बधाई दी।
*डॉक्टर अशोक सिंघल और डॉक्टर दीपक गोयल* ने स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहां की इस प्रकार के आयोजन समाज हित मै एक अच्छी पहल है इससे सभी व्यक्तियों को आसानी से चिकित्सा लाभ प्राप्त होता है समाज मै एक अच्छा संदेश जाता है तथा इस नेक सामाजिक कार्य करने के लिए *वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष मंत्री को बधाई दी ।*
*डॉक्टर वैभव गोयल और डॉक्टर कमल कुमार गुप्ता* द्वारा संयुक्त रूप से कहां की इस प्रकार के शिविर समाज को एक स्वस्थ वातावरण प्रदान करते और समाज के लिए एक अच्छा संदेश है *उन्होंने समाज की अन्य संस्थाओं से भी राजवंश सभा मुजफ्फरनगर की तरह इस प्रकार की सेवा करने का अनुरोध किया।*
राजवंश सभा मुजफ्फरनगर के *अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गर्ग, महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट* द्वारा पंजाब केसरी टीम,समस्त डॉक्टर्स साहेबान,मेट्रोपोलिस लैब
निशुल्क चिकत्सा सेवा शिविर मै अपनी चिकत्सा सेवा प्रदान करने पर आभार जताया और वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा की और से सभी को मोमेंटो भेट किए गए।
निशुल्क चिकित्सा शिविर मै लगभग 150 व्यक्तियों ने चिकित्सा लाभ प्राप्त किया
*चिकित्सा सेवा शिविर मै सेवा करने वाले अन्य व्यक्ति मुख्य रूप* से नरेंद्र गर्ग,जगनमोहन दास गोयल एडवोकेट,अनीता राजवंशी, पंकज राजवंशी,दीपाली अग्रवाल,बिंदिया मित्तल,वीनू एरन,सुधीर एरन,अमित गुप्ता एडवोकेट,विपिन गुप्ता,अश्वनी सिंघल,राजेंद्र गुप्ता,प्रशांत कुमार एडवोकेट,आलोक कुमार एडवोकेट, राकेश कुमार,प्रियांशु गर्ग,नवनीत गोयल,योगेश गर्ग,राजकुमार गोयल,मुकेश गोयल, अमिता गुप्ता ,चिराग गुप्ता,राजकुमार गुप्ता,अरुण कुमार, रानू एरन,अजय गुप्ता,संदीप गुप्ता,अजय सिंघल,कुलदीप गुप्ता,सुबोध एरन,सुनीता एरन,सुधीर एरन,रचित गोयल,श्रीमती बीना कुमार आदि मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!