चौथी राष्ट्रीयस्तरीय कराटे प्रतियोगिता हरिद्वार में नीरज कराटे क्लासेस की टीम 7 राज्यों में रहीं नंबर 1
चौथी राष्ट्रीयस्तरीय कराटे प्रतियोगिता हरिद्वार में नीरज कराटे क्लासेस की टीम 7 राज्यों में रहीं नंबर 1

अवध विहार में स्थित नीरज कराटे क्लासेस से चौथी राष्ट्रीयस्तरीय कराटे चैंपियनशिप में 29 पदक जीते दो दिवसीय प्रतियोगिता में जीतने के बाद आज मुजफ्फरनगर पहुंचे पर सभी बच्चों के माता पिता ने ढोल बजाकर और फुल मालाएं पहनाकर टीम का स्वागत किया मुजफ्फरनगर से कराटे कोच सेंसेई नीरज सैनी ने बताया कि इस चैंपियनशिप में आठ राज्यों से लगभग 340 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें उनकी कराटे क्लासेस से 8 गोल्ड 4 सिल्वर 17 कांस्य पदक जीतकर 29 मेडल हासिल किए जिसमें से कनिष्का तायल ,भूमि ठाकुर, तनिषा चौहान, विषा रानी , शगुन, राधिका पाल, नयांशिका सूद ने गोल्ड मेडल, हर्षित चंदेल, वीर राठी, कार्तिक कुमार ने सिल्वर मेडल, आरव गर्ग, शोभित शर्मा, हिमांशी नामदेव, वंशिका सूद, स्वास्तिक, अक्षित, आरव शर्मा , नीव शर्मा, खुशी पाल, आरती कश्यप ने ब्रोंज मेडल जीतें और सेंसेई नीरज सैनी ओर उनकी टीम को सिहान बसंत उपाध्याय ने ट्राफी देकर सम्मानित किया गया सभी बच्चों ने अपने माता पिता के साथ-साथ अपने मुजफ्फरनगर का भी रोशन किया सभी छात्रों का चयन 5 ,6 नवंबर को गोवा में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए हो गया है इस मौके पर न्यू मंडी थाने से दीपक कुमार, अमित कुमार, शुभ शर्मा, राजकुमारी आदि बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे*