मुजफ्फरनगर

*ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल में विभोर संगल टेबल टेनिस टूर्नामेंट का हुआ समापन*

*ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल में विभोर संगल टेबल टेनिस टूर्नामेंट का हुआ समापन*

मुजफ्फरनगर के ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय विभोर संगल अंतर्विद्यालय टेबल- टेनिस टूर्नामेंट का समापन हर्षोल्लास से हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि जस्टिस श्री वीरेन्द्र कुमार (भूतपूर्व जज, इलाहबाद हाई कोर्ट, लखनऊ बेंच) विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंजू अग्रवाल एक्स चेयरमैन नगर पालिका परिषद् के विद्यालय पहुंचने पर अध्यक्ष मिलिंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष महेश चंद्र गर्ग, प्रबंधक विनोद संगल, सहप्रबंधक डॉ० अशोक कुमार ,कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, उषा संगल, आशा संगल, शशि गर्ग, रेनू अग्रवाल, रामनिवास संगल, अजय अग्रवाल, विजय कुमार शर्मा, शिशिर संगल, प्रेम प्रकाश (एडवोकेट), डायरेक्टर डॉ० एम० के. गुप्ता, प्रधानाचार्य श्री आजाद वीर, कोर्डिनेटर श्री आशीष कुमार त्यागी, हैडमिस्ट्रेट, (जूनियर विंग) श्रीमती ममता चौहान, श्रीमती कंचन सोनी, क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर मयंक शर्मा ने स्वागत किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य आजाद वीर ने टूर्नामेंट के परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि –
अंडर -11 बालक वर्ग में- (ऐ० के० पहल स्कूल) के नितेश कुमार ने (सुमित राहुल स्कूल ) के राघव को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (सुमित राहुल स्कूल) के आशीष जैन ने (एम० जी० पब्लिक स्कूल, मुज़फ्फरनगर) के सार्थक गर्ग को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (सैंट पॉल स्कूल) के आदित्य धामा ने (होली एंजलिस कान्वेंट, मुज़फ्फरनगर) के धैर्य त्यागी को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (बी. एल. एस. स्कूल नॉएडा ) के अक्षित रावल ने (सोक्रेटिस, शामली) के प्रथ्वी को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (सैंट पॉल स्कूल) के आदित्य धामा ने (सुमित राहुल स्कूल ) के अशेष जैन को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया| (बी. एल. एस. स्कूल नॉएडा ) के अक्षित रावल ने (ऐ० के० पहल स्कूल) के नितेश कुमार को हराकर फाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया| (सैंट पॉल स्कूल) के आदित्य धामा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| (बी. एल. एस. स्कूल नॉएडा ) के अक्षित रावल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया| (सुमित राहुल स्कूल ) के आशीष जैन एवं (ऐ० के० पहल स्कूल) के नितेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया|
अंडर -11 बालिका वर्ग में – (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की वंशिका ने (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की वेदांशी को हराकर फाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (गायत्री पब्लिक स्कूल) की इनाया ने (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) की शिवान्य को हराकर फाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (गायत्री पब्लिक स्कूल, आगरा ) की इनाया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की वंशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया| (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) की शिवान्य एवं (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की वेदांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया|
अंडर -14 बालक वर्ग में- (सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) के वत्सल कौशिक ने (सुमित राहुल स्कूल ) के राघव को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (सैंट पॉल स्कूल) के आदित्य धामा ने (ऐ० के० पहल स्कूल) के सरिक खान को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया |(सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) के प्रिंस गुप्ता ने (लाला जगदीश प्रसाद स्कूल) के शौर्य को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (प्रीयूट पब्लिक स्कूल) के गर्वित नागपाल ने (सैंट पौल स्कूल) के आदित्य धामा को हराकर फाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) के वत्सल कौशिक ने (सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) के प्रिंस गुप्ता को हराकर फाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (प्रीयूट पब्लिक स्कूल) के गर्वित नागपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| (सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) के वत्सल कौशिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया| (सैंट पॉल स्कूल) के आदित्य धामा एवं (सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) के प्रिंस गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया|

अंडर -14 बालिका वर्ग में- (हिन्दू कन्या इन्टर कॉलेज, शामली) की चमकी ने (भागवंती सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) की आकांशा को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) की अपूर्वा गर्ग ने (भागवंती सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) की गिरधारा को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की कनक रोहिला ने (हिन्दू कन्या इन्टर कॉलेज, शामली) की अरीति हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (गायत्री पब्लिक स्कूल) की इनाया ने (एस० डी० पब्लिक स्कूल) की सजल को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) की अपूर्वा गर्ग ने | (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की इशिका राठी को हराकर फाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (गायत्री पब्लिक स्कूल) की इनाया ने (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की कनक रोहिल्ला को हराकर फाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया (गायत्री पब्लिक स्कूल, आगरा ) की इनाया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| | (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) की अपूर्वा गर्ग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया| (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल, मुज़फ्फरनगर ) की कनक रोहिला एवं (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की इशिका राठी तृतीय स्थान प्राप्त किया|
अंडर -17 बालक वर्ग में ( एस० डी० पब्लिक स्कूल) के अविक गुप्ता को हराया | (प्रीयूट पब्लिक स्कूल) के गर्वित नागपाल ने (एम० जी० वर्ल्ड विज़न) स्कूल के हर्षित बर्थवाल को हराया | ( डी० एस० पब्लिक स्कूल) के कुलदीप चौधरी ने (न्यू होरिज़न स्कूल) के अर्पित दक्ष को हराया | (होली एंजलिस कान्वेंट) के शोर्य ने (डी० डी० पब्लिक स्कूल) के दिव्यांश काकरन को हराया | (राजवंश विद्या मन्दिर स्कूल) के यशवर्धन ने (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) के अक्षित कुमार को हराया ( एस० डी० पब्लिक स्कूल) के क्रिशव गर्ग ने (स्टेपिंग स्टोंस स्कूल) के कृष्णा वर्षं को हराया | (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) के आदित्य त्यागी ने (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) के विश्वजीत को हराया | (सैंट पॉल स्कूल) के शुभ गुप्ता ने (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) के परिवर्धन को हराया| (सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) के वत्सल ने ( डी० एस० पब्लिक स्कूल) के तन्मय को हराया| (राजवंश विद्या मन्दिर स्कूल) के यशवर्धन ने ( डी० एस० पब्लिक स्कूल) के कुलदीप चौधरी को हराया | (लाला जगदीश प्रसाद स्कूल) के युवराज सिंह ने (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) के चिराग को को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | ( सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) के उमर खान ने ( एस० डी० पब्लिक स्कूल) के आर्यन गोयल को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया |( सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) के प्रिंस गुप्ता ने (राजवंश विद्या मन्दिर स्कूल) के यश वर्धन को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (सैंट पौल स्कूल) के शुभ गुप्ता ने (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) आदित्य त्यागी को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | ( सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) के उमर खान ने (सैंट पौल स्कूल) के शुभ गुप्ता को हराकर फाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | ( सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल, आगरा ) के उमर खान प्रथम स्थान प्राप्त किया| | ( सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल, आगरा ) के प्रिंस गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया| (सैंट पौल स्कूल) के शुभ गुप्ता एवं (लाला जगदीश प्रसाद स्कूल) के युवराज सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया|
अंडर-17 बालिका वर्ग में- (एस० डी० पब्लिक स्कूल) की सेजल गर्ग ने (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) की माही गर्ग को हराया | (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की जिया राठी ने (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) अपूर्वा गर्ग को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (सोफिया गर्ल्स स्कूल, मेरठ) की मिशा तलवार ने (भागवंती सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) की ख़ुशी प्रजापति को हराकर क्वाटर फाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (भागवंती सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) की आकांशा ने (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की अविका को हराकर क्वाटर फाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया |(ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की कनक रोहिल्ला ने (एस० डी० पब्लिक स्कूल) की सेजल गर्ग को हराकर क्वाटर फाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया| | (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की जिया राठी ने (स्टेपिंग स्टोंस स्कूल) की वर्णिका को हराकर क्वाटर फाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया |(दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) अपूर्वा गर्ग ने (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की परी को हराकर क्वाटर फाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया |(भागवंती सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) की श्रद्धा ने (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) की चेतना को हराकर क्वाटर फाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) की श्वेता ने (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की इशिका राठी को हराकर क्वाटर फाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (भागवंती सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) की गिरधारा ने (एस० डी० पब्लिक स्कूल) की अन्वि जैन को हराकर क्वाटर फाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) की श्वेता ने| (भागवंती सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) की श्रद्धा को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (सोफिया गर्ल्स स्कूल, मेरठ) की मिशा तलवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल, मुज़फ्फरनगर) की श्वेता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया| (भागवंती सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल, मुज़फ्फरनगर) की आकांशा एवं (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल, मुज़फ्फरनगर ) की जिया राठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया|
अंडर -19 बालक वर्ग में- (एस० डी० पब्लिक स्कूल) के अभय ने (डी० एस० पब्लिक स्कूल) के अनंत अरोरा को हराया | (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) के चिराग देशवाल ने (एस० डी० पब्लिक स्कूल) के परम को हराया| (सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) के अरुण कुमार ने (एस० डी० पब्लिक स्कूल) के लक्षित त्यागी को हराया| ( डी० डी० पब्लिक स्कूल) के राघव मिश्रा ने (गायत्री पब्लिक स्कूल) के अनुभव सिंघल को हराया| (स्टेपिंग स्टोंस स्कूल) के शुभम सहरावत ने (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) के रूद्र गौतम को हराया| (सैंट पौल स्कूल) के शुभ गुप्ता ने (गायत्री पब्लिक स्कूल) के शौर्य अग्गर्वल को हराया| (राजवंश विद्या मन्दिर) के यशवर्धन ने (सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) के ध्रुव गुप्ता को हराया| (रॉयल वर्ल्ड स्कूल) के सागर वर्मा ने (एस० डी० पब्लिक स्कूल) के अभिनव तायल को हराया| (गायत्री पब्लिक स्कूल) के अमन मनवानी ने (एस० डी० पब्लिक स्कूल) के देवांश वत्स को हराया| (गायत्री पब्लिक स्कूल, आगरा ) के हर्ष गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| (सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल,आगरा ) के अरुण ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया| (रॉयल वर्ल्ड स्कूल) के अभिषेक त्यागी एवं (सैंट पौल स्कूल) के शुभ गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया|
अंडर-19 बालिका वर्ग में- (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की अविका ने (न्यू होरिजन स्कूल) की राशी पटेल को हराया | ने (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) की स्वेता ने ने (एम० जी० पब्लिक स्कूल) की जूही मित्तल को हराया | (होली एंजलिस कान्वेंट स्कूल) की वेदांशी ने (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की अंशिका को हराया | (गायत्री पब्लिक स्कूल) की हेमू शर्मा ने (सोफिया गर्ल्स स्कूल, मेरठ) की मिशा तलवार को हराया | (हिन्दू कन्या इन्टर कॉलेज) की प्रिय ने (एम० जी० पब्लिक स्कूल) की मुस्कान यादव को हराया | (गायत्री पब्लिक स्कूल) की हेमू शर्मा ने (होली एंजलिस कान्वेंट स्कूल) की पावनी को हराया | (एस० डी० पब्लिक स्कूल) की मानुषी ने (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) की अंशिका को हराया | (एस० डी० पब्लिक स्कूल) की तानुशिका ने (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की वंशिका को हराया | (होली एंजलिस कान्वेंट स्कूल) की वेदांशी चौधरी ने (एस० डी० पब्लिक स्कूल) की प्राची त्यागी को हराया | (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की अंशिका ने (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) की नव्या आर्य को हराया | (एम० जी० पब्लिक स्कूल) की मुस्कान यादव ने (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की गरिमा गोयल को हराया | (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की अविका ने (एस० डी० पब्लिक स्कूल) की वृन्दा को हराया | (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की जिया ने (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) की माही को हराया | (हिन्दू कन्या इन्टर कॉलेज) की प्रिय ने एस० डी० पब्लिक स्कूल) की चेतना त्यागी को हराया | (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) की अंशिका (भागवंती सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) की वंशिका पाल को हराया || (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) की स्वेता ने (भागवंती सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल) की श्रद्धा को हराया | (एस० डी० पब्लिक स्कूल) की मानुषी जैन ने (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की गुल मारुफा को हराया | (गायत्री पब्लिक स्कूल) की हेमू शर्मा ने (होली एंजलिस कान्वेंट स्कूल) की वेदांशी को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (हिन्दू कन्या इन्टर कॉलेज) की प्रिया ने (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की जिया राठी को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया | (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल) की श्वेता ने | (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) की अविका को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त किया |
(गायत्री पब्लिक स्कूल, आगरा ) की हेमू शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| (ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल,मुज़फ्फरनगर ) की वंशिका सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया| (दा एस० डी० पब्लिक स्कूल, मुज़फ्फरनगर ) की श्वेता एवं (हिन्दू कन्या इन्टर कॉलेज) की प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया|
टूर्नामेंट का समापन बालक एवं बालिका कैटेगरी के प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । विभोर संगल टेबल- टेनिस चल वैजयंती गायत्री पब्लिक स्कूल, आगरा को प्रदान की गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जस्टिस वीरेन्द्र कुमार जी ने टेबल टेनिस का महत्व बताते हुए कहा कि खेल का मैदान मानवीय गुणों की प्रयोगशाला है । मानव मस्तिष्क कितना ही सफल क्यों न हो, चलना पैरों से ही होता है । खेलों से शरीर भी ह्ष्ट – पुष्ट होता है। खेलकूद एवं व्यायाम जीवनभर निरोगी बने रहने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आवश्यक खेलों से सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं सांप्रदायिक सौहार्द के साथ समाज एवं राष्ट्रीय एकता को बल मिलता है। मुख्य अतिथि ने टेबिल -टेनिस खेल को प्रोत्साहन देने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति की भूरी- भूरी प्रशंसा की ।
विशिष्ट अतिथि अंकुर दुआ ने अपने वक्तव्य में बताया कि खेल हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास में मदद करते है लगातार पढाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है, ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है |
प्रबंधक विनोद संगल व डायरेक्टर डॉ एम॰ के ॰ गुप्ता ने टेबिल -टेनिस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि जस्टिस वीरेन्द्र कुमार व विशिष्ट अतिथि अन्जू अग्रवाल एवं अन्य अतिथि गण, विद्यालय प्रबंधक समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य , विभिन्न जनपदों से टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने आए समस्त स्कूली छात्र- छात्राओं, टीम के कोच, अभिभावक तथा विद्यालय स्टाफ और प्रेस मीडिया आदि सभी का हृदय से धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया और क्रिसमस डे एवं नये साल की बढ़ाई दी |
विद्यालय के डायरेक्टर डॉ० एम० के गुप्ता ने ट्रॉफी विजेता टीम का नाम घोषित किया और उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दी |
विद्यालय के प्रधानाचार्य आजाद वीर ने खिलाड़ियों एवं विद्यालय के स्टाफ, छात्र- छात्राओं का खेल के प्रति मनोबल बढ़ाने व उत्साहवर्धन करने हेतु मुख्य अतिथि एवं सभी आगंतुकों का धन्यवाद दिया और विभिन्न विद्यालयों से आए कोच व विजेता एवं अन्य प्रतिभाग करने वाले छात्र -छात्राओं को विद्यालय का मान बढ़ाने पर हार्दिक बधाई दी ।
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में जिला टी० टी० एसोसिएशन के मानक चंद गुप्ता , विद्यालय के पी० टी० आई० अभिलाष, शीलू कुमार, नैना कुच्छल तथा अन्य सभी अध्यापक -अध्यापिकाओं का योगदान सराहनीय रहा । प्रबंधक श्री विनोद संगल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन कु० हर्षिता मिश्रा एवं ऋतू जैन द्वारा किया गया । कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रीय गान के साथ हुई ।

(आजाद वीर) (डॉ० एम० के० गुप्ता)
प्रधानाचार्य डायरेक्टर

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!