*भारत विकास परिषद सम्राट शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन भव्य समारोह का किया गया आयोजन*
*भारत विकास परिषद सम्राट शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन भव्य समारोह का किया गया आयोजन*

*भा वि प सम्राट शाखा मु नगर* द्वारा आज दिनांक 13- 5- 2025 को सुबह 10:45 बजे *गुरु वंदन छात्र -अभिनंदन* का एक भव्य समारोह वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज नई मंडी में आयोजित किया गया।
समारोह की
मुख्य अतिथि- * मीनाक्षी स्वरूप *
(अध्यक्षा नगर पालिका परिषद मु नगर)
विशिष्ट अतिथि- * डॉ राजेश कुमारी जी*(प्रधानाचार्या )
संयोजक- *कुलदीप भारद्वाज एवं बीके सूर्यवंशी*
सानिध्य-* *परम कीर्ति शरण अग्रवाल जी* (संस्थापक एवं विकास रत्न )
सभी अतिथियों का पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। समारोह में कुल 17 सदस्य (पुरुष एवं मातृ शक्ति) उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम शाखा अध्यक्ष प्रवीन कुमार द्वारा गुरू वंदन- छात्र अभिनंदन के विषय में आवश्यक जानकारी दी गई तथा सभी का आभार व्यक्तकिया।
इसके पश्चात कॉलेज की प्रधानाचार्या ने सभी छात्राओं को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया जिससे कि वह परीक्षा में अधिक से अंक प्राप्त करें।
नगर पालिका परिषद अध्यक्षा द्वारा अपने संबोधन में सभी छात्राओं को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया तथा शिक्षिकाओं को भी अपनी छात्राओं के प्रति समर्पित होने का सुझाव दिया एवं सम्राट शाखा को इस प्रकार के आयोजन करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
इसके पश्चात हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में कॉलेज में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली दो दो छात्राओं को तथा दो शिक्षिकाओं को अध्यक्षा, प्रधानाचार्य एवं सम्राट शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अंत में शाखा सचिव इं पीके गुप्ता द्वारा बताया गया कि सभी बच्चों को अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए तथा पढ़ाई के साथ-साथ देश प्रेम की भावना भी उनमें जागृत होनी चाहिए एवं सभी का धन्यवाद तथा आभार व्यक्त करते हुए
*राष्ट्रीय गान के पश्चात* सभा समाप्ति की घोषणाकी।
*नोट* सभा का सुंदर संचालन सभी को हंसाते हुए श्री कुलदीप भारद्वाज द्वारा किया गया।
*प्रवीन कुमार*(अध्यक्ष)
*इं0 पीके गुप्ता*
(सचिव )
*जग रोशन गोयल*
(कोषाध्यक्ष)
* सुदेश गर्ग*
(संयोंजिका महिला सहभागिता)