मुजफ्फरनगर

*पोषण पखवाड़ा (08 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2025) तक का शुभारम्भ कम्पोजिट विद्यालय / आंगनवाडी केन्द्र ग्राम रेत्तानंगला विकास खण्ड पुरकाजी में किया गया*

*पोषण पखवाड़ा (08 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2025) तक का शुभारम्भ कम्पोजिट विद्यालय / आंगनवाडी केन्द्र ग्राम रेत्तानंगला विकास खण्ड पुरकाजी में किया गया*

मुजफ्फरनगर दिनांक 8 अप्रैल 2025 को मुख्य विकास अधिकारी महोदय के दिशा-निर्देशन में पोषण पखवाड़ा (08 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2025) का शुभारम्भ कम्पोजिट विद्यालय / आंगनवाडी केन्द्र ग्राम रेत्तानंगला विकास खण्ड पुरकाजी में किया गया। ग्राम रेत्तानंगला में 03 आंगनवाडी केन्द्र संचालित है, जिनमें 0 से 06 वर्ष के 195 बच्चे, 19 गर्भवती महिला, 09 धात्री माता एवं 03 किशोरी 11 से 18 वर्ष की पंजीकृत है। पोषण पखवाड़ा शुभारम्भ के दौरान एनीमिया कैम्प, पोषण कार्नर, पोषण के संबंध में जागरुकता हेतु पोषण रैली, लाभार्थियों की वृद्धि निगरानी एवं अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया।
वृद्धि निगरानी / एनीमिया कैम्प में 30 गर्भवती / धात्री माताओं के वजन की माप एवं हिमोग्लोबिन परीक्षण किया गया। जिसके अन्तर्गत 07 गर्भवती एनीमिक पायी गयी।
11 से 18 वर्ष की 24 किशोरियों का वजन / लम्बाई एवं हिमोग्लोबिन का परीक्षण किया गया।
0 से 06 वर्ष के 39 बच्चों की वजन / ऊंचाई का मापन किया गया, जिसमें 05 बच्चें मध्यम अल्पवजन व 02 बच्चे गम्भीर अल्पवजन पाये गये।
स्कूल के बच्चों व अन्य ग्रागवासियों को शामिल करते हुए पोषण, स्वच्छता एवं संचारी रोग नियन्त्रण जागरूकता के संबंध में ग्राम में पोषण रैली निकाली गयी।
06 माह पूर्ण कर चुके बच्चों आदविक पुत्र अजय, देव पुत्र दीपांशु एवं वैभव पुत्र संदीप का अन्नप्राशन कराया गया।
स्कूल परिसर एवं ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
पोषण पखवाड़ा शुभारम्भ के अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी पुरकाजी, बाल विकास परियोजना अधिकारी खतौली, बाल विकास परियोजना अधिकारी शाहपुर, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी पुरकाजी एवं मुख्य सेविका पुरकाजी उपस्थित रही।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!