मुजफ्फरनगर
*एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने फिर पकडे अवैध रूप से काटे जा रहे आम के पेड़*
*एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने फिर पकडे अवैध रूप से काटे जा रहे आम के पेड़*

*चोरी से आम के पेड़ काटने की सूचना पर एसडीएम ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर छापा मारा है*
*—तहसील बुढाना के शाहपुर ब्लॉक के पलड़ा ग्राम में आमो के पेड़ काटे जा रहे थे जिसमे 02 पेड़ आम के काट लिए गए जिसको एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने छापा मारकर पकड़ लिया है।*
*एसडीएम ने मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाकर FIR कराकर कठोर विधिक कार्यवाही करने के दिये निर्देश*
*———क्षेत्र में लगातार शिकायतो का त्वरित संज्ञान लेकर निष्पक्ष कार्यवाही कर रही है एसडीएम मोनालिसा जौहरी—–*
*निष्पक्ष व दबंग कार्यशैली से उत्तर प्रदेश में एक अलग पहचान बनाई है उपजिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा जौहरी ने*
*बुढाना क्षेत्र की जनता भी करती है जमकर तारीफ एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी की*