उत्तर प्रदेश

*पत्नी ने SDO पति और उसकी प्रेमिका को पकड़ा मौके पर, मचा बवाल,पुलिस ने SDO का शांति भंग में किया चालान, सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल👇*

*पत्नी ने SDO पति और उसकी प्रेमिका को पकड़ा मौके पर, मचा बवाल,पुलिस ने SDO का शांति भंग में किया चालान, सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल👇*

पत्नी ने एसडीओ के उच्चाधिकारियों से फोन करके पूछा कि उनके पति को किसी काम से दूसरे जनपद में भेजा गया है क्या। इस पर अधिकारियों ने बताया कि उनको कहीं नहीं भेजा गया है। इसके बाद पत्नी का शक बढ़ गया।

सहारनपुर में तैनात रह चुके एक एसडीओ को उसकी पत्नी ने कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में प्रेमिका के साथ पकड़ लिया और हंगामा कर दिया। पता लगने पर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन फिर पत्नी ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसडीओ सरकारी काम बताकर शामली से सहारनपुर करीब 60 किलोमीटर का सफर तय कर प्रेमिका के पास पहुंचे थे।

वर्तमान में एसडीओ परिवार सहित शामली में रहते हैं। जो कुछ साल पहले एसडीओ सहारनपुर में तैनात थे। पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार की रात एसडीओ शामली से अपने घर से निकले। एसडीओ ने पत्नी को बताया कि उन्हें विभाग के कार्य से शहर से बाहर जाना पड़ रहा है। इस पर उनकी पत्नी को शक हो गया।

पत्नी ने एसडीओ के उच्चाधिकारियों से फोन करके पूछा कि उनके पति को किसी काम से दूसरे जनपद में भेजा गया है क्या। इस पर अधिकारियों ने बताया कि उनको कहीं नहीं भेजा गया है। इसके बाद पत्नी का शक बढ़ गया। पत्नी ने दूसरी कार से पति का पीछा किया तो वह सहारनपुर में दिल्ली रोड पर पहुंच गए। यहां पर एसडीओ एक मकान में चले गए। कुछ देर बार उनकी पत्नी भी मकान में चली गई। पत्नी ने देखा कि पति एक महिला के साथ मकान में है। पता चला कि यह महिला एसडीओ की प्रेमिका है, जो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। इस पर एसडीओ की पत्नी ने हंगामा कर दिया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!