अपराधउत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर
“24 घण्टे के अन्दर चोरी के अभियोग का सफल अनावरण”*
"24 घण्टे के अन्दर चोरी के अभियोग का सफल अनावरण"*

थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर
*01 स्कूटी सहित 01 चोर अभियुक्त गिरफ्तार*
अवगत कराना है कि दिनांक 30.03.2022 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में अज्ञात द्वारा स्कूटी चोरी होने की घटना को कारित किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था
आज दिनांक 31.03.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 चोर अभियुक्त को जिला अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-*
*1.*अशोक पुत्र रमेश निवासी ग्राम खाईखेड़ी थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगीः-*
*1.* 01 स्कूटी बिना नम्बर (चोरी के अभियोग से सम्बन्धित)
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*