थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण, 01 चोर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी किया गया सामान व नकदी बरामद
थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण, 01 चोर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी किया गया सामान व नकदी बरामद

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी व थाना प्रभारी नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.07.2023 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सामान व नकदी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर चोर अभियुक्त को सिलाजुड्डी कट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया सामान व नकदी को बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनाक 09.07.23 को वादी अमित कुमार गोयल पुत्र मंगतराम गोयल निवासी आत्मदुज कालोनी जानसठ रोड थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादी की राज सुजुकी प्रा0लि0 बिल्डिगं में घुसकर दरवाजे के ताले तोडकर चोरी करने की घटना कारित की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था ।
*पूछताछ का विवरण-* अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह पहले राज मोटर्स सुजुकी शोरूम में गार्ड की नौकरी करता था तथा शोरूम व राज डिलेक्स कम्पनी के सामान व कैश की पूरी जानकारी थी । अभियुक्त द्वारा दिनांक 08/09.07.2023 की रात्रि में राज मोटर्स सुजुकी शोरूम के दरवाजे का ताला तोडकर सामान व कैश चौरी किया गया था। अभियुक्त शातिर किस्म का चोर प्रवृत्ति की अपराधी हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*
*1.* सुमित पुत्र राजपाल निवासी मौहल्ला हरिपुरम कुकडा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगीः-*
*1.* 01 लाख 35 हजार 770 रुपये नकद ।(चोरी किये हुए)
*2.* *चोरी किया सामान-* 01 JBL Party Box (स्पीकर), 01 मोबाईल फोन (रेडमी कम्पनी का),01 दूरबीन, 03 चाँदी के सिक्के सफेद धातु, 01 टैबलेट (एप्पल कम्पनी का), 02 प्लास, 02 पेंचकस आदि ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0 265/2020 धारा 380/411 भादवि0 थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 309/2020 धारा 420/414 भादवि0 थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 564/2018 धारा 380/411 भादवि0 थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0 743/2016 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0 363/2023 धारा 380/457/427/411 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 श्री राहुल कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 318 सुशील कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.*है0का0 66 सोविन्द्र थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 656 इरफान अली थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 810 मनेन्द्र राणा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1981 कुलदीप थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 181 रिन्कू थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*