थाना सिविल लाइन पुलिस ने अपने परिवार से बिछड़े 6 वर्षीय बच्चे अली जान को उसके माता-पिता के किया सुपर्द ,माता पिता ने सोशल मीडिया व पुलिस का किया धन्यवाद
थाना सिविल लाइन पुलिस ने अपने परिवार से बिछड़े 6 वर्षीय बच्चे अली जान को उसके माता-पिता के किया सुपर्द ,माता पिता ने सोशल मीडिया व पुलिस का किया धन्यवाद

सराहनीय कार्य थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर दिनांक 29 11 2023 को एक बच्चा अली जान उम्र करीब 6 वर्ष जो अपने परिवार के साथ में मिमलाना रोड पर एक शादी में आया था जो 30/11/23 को अपने परिवार से बिछड़ कर चौकी कच्ची सड़क क्षेत्र में लावारिस घूमता हुआ मिला जो अपने माता-पिता का तो नाम बता रहा था लेकिन अपना घर का पता नहीं बता पा रहा था इसके संबंध में परिजनों की तलाश हेतु सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों द्वारा जानकारी की गई तो बच्चे अली जान के पिता अमजद पुत्र इस्लाम निवासी यूसुफपुर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर व अन्य परिजन मोहम्मद नौशाद पुत्र मोहम्मद जमील निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर परिजनों के सुपुर्द कर थाने से रुखसत किया गया। गुमशुदा बच्चों के परिजनों की तलाश करने में मीडिया ग्रुप तथा मीडिया कर्मी, सोशल मीडिया के व्यक्तियों का काफी सहयोग रहा है।