मुजफ्फरनगर

*मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री एवं नगर विकास मंत्री ए.के.शर्मा से की मुलाकात*

*मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री एवं नगर विकास मंत्री ए.के.शर्मा से की मुलाकात*

09 जुलाई 2024 लखनऊ। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा से उनके लखनऊ स्थित मंत्री आवास पर मुलाकात की। इस भेंट में दोनों मंत्रियों ने विभिन्न राजनीतिक और विभागीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

कपिल देव अग्रवाल ने इस मौके पर अपने विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर (सदर) में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के बारे में ए. के. शर्मा को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बैठक में क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति और सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई।

इस मुलाकात के दौरान, दोनों मंत्रियों ने विभागीय समन्वय और विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया। अग्रवाल ने अपने क्षेत्र की समस्याओं और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने के संबंध में भी सुझाव दिए।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!