*मुजफ्फरनगर के हैदरपुर वेटलैंड में वर्ल्ड वेटलैंड डे” के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन- जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल रहे मुख्य अतिथि*
*मुजफ्फरनगर के हैदरपुर वेटलैंड में वर्ल्ड वेटलैंड डे" के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन- जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल रहे मुख्य अतिथि*

2025 की थीम “हमारे साझा भविष्य के लिए आद्रभूमियों का संरक्षण” के साथ मनाया गया “वर्ल्ड वेटलैंड डे” ______________________————————-
मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दिव्यांशी एंड ग्रुप, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली वंदना शर्मा एंड ग्रुप एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली तजबीरा एंड ग्रुप को पुरस्कार राशि क्रमशः 1500, 1000 व 500 रुपये देकर किया गया सम्मानित ————————————————– ______________________ जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवम प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग कन्हैया पटेल, के निर्देशन एवम मार्गदर्शन में किया गया “वर्ल्ड वेटलैंड डे 2025” का भव्य आयोजन ______________________ ______________________ “वर्ल्ड वेटलैंड डे 2025” के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ वीरपाल निर्वाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हैदरपुर वेटलैंड का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए एवं विकास किया जाए, जिससे कि टूरिज़म एवम रोजगार को बढ़ावा मिले । ______________________________________ आशीष लोया, आर्ट ऑफ लिविंग, बर्ड वाचर द्वारा हैदरपुर वेटलैंड में आने वाले पक्षियों के विषय में दी गई विस्तृत जानकारी* ___________________ क्षेत्रीय वन अधिकारी सुशील कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत ————————————————- फोरेस्टर दीपक व चेतन द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार का किया गया स्वागत———————————————फोरेस्टर रवि कुमार एवम शुक्ला द्वारा मण्डल अध्यक्ष सचिन ठाकुर, रविन्द्र सिंह , महिपाल सिंह, एड. नाहर सिंह व रूप सिंह का किया गया स्वागत———————————————- फोरेस्टर दीपांजलि द्वारा “हैदरपुर वेटलैंड एवम वर्ल्ड वेटलैंड डे 2025” के विषय में दी गई प्रस्तुति ______________________________________ बाल कल्याण समिति से डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया “वर्ल्ड वेटलैंड डे 2025” कार्यक्रम का संचालन* ______________________________________ फोरेस्टर प्राची चौहान द्वारा उपस्थित सभी का किया गया आभार व्यक्त————————————————- आशीष एवम ई डी सी के सदस्यों द्वारा किया गया वर्ल्ड वेटलैंड डे 2025 कार्यक्रम में किया गया प्रतिभाग ______________________________________
02 फरवरी 2025, रविवार को मुजफ्फरनगर के हैदरपुर वेटलैंड में वर्ल्ड वेटलैंड डे का आयोजन किया गया। हैदरपुर वेटलैंड की प्राकृतिक सुंदरता के बीच पक्षी और प्रकृति प्रेमियों को इस उत्सव के माध्यम से पक्षियों की विविध प्रजातियों को जानने और देखने का मौका मिला। इसमें बड़ी संख्या में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, ब्लॉक जानसठ की वार्डन अनिता सोलंकी, शिक्षक वंदना, नेहा, छात्राओं एवम युवाओं ने हिस्सा लिया।
हैदरपुर वेटलैंड में सुबह अतिथि, गणमान्य, प्रशासनिक एवम विभागीय अधिकारी, ई डी सी सदस्य एवम छात्रायें शामिल हुए। लगभग 11 बजे से रोमांचक बर्ड वाचिंग कार्यक्रम शुरू हो गया। लोगों ने ब्ल्यू जाय, बुलबुल, सारस, डार्टर समेत अनेक प्रकार के पक्षियों को देखा। पक्षियों को पहचानने का हुनर भी सिखाया गया। इसमें विशेषज्ञों, संरक्षणवादियों और पर्यावरण प्रेमियों की खासतौर पर उपस्थिति रही। इस दौरान बताया गया कि आद्रभूमियों का संरक्षण करना क्यों जरूरी है। इसके लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए।