मुजफ्फरनगर

*अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड,कर करेततर, आइजीआरएस आदि कार्यो की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में संपन्न*

*अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड,कर करेततर, आइजीआरएस आदि कार्यो की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में संपन्न*

मुजफ्फरनगर 25 अप्रैल 2025 अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व इसी गजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड,आईजीआरएस,एवं राजस्व कार्यों की बैठक जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जो लक्ष्य निर्धारित किया गया उसे शत प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर अपने विभागीय प्रपत्रों का अवलोकन करते हुए विभाग से सम्बन्धित रैंक में आपेक्षित सुधार लाने की आवश्यकता है, जिससे जिले की ओवर ऑल रैंकिंग और बेहतर हो सके। उन्होंने कर करेततर की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए की राजस्व वसूली का जो लक्ष्य दिया गया है उसके isisसार सश प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखा जाए। किसी भी विभाग का कार्य पेंडिंग न रहे,साथ ही अधिकारी गण यह भी सुनिश्चित कर ले की आईजीआरएस शिकायत का निस्तारण सही ढ़ंग किया जाए, शिकायतकर्ता संतुष्ट है या असंतुष्ट शिकायतकर्ता से फोन से वार्ता कर शिकायतकर्ता का फीडबैक भी संबंधित अधिकारी द्वारा लिया जाए ।
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता से जिस नंबर द्वारा वार्ता की जाए, उक्त का मोबाइल नंबर समय दिनांक अवश्य अंकित करें और यदि निरीक्षण में संबंधित अधिकारी आख्या ली गई है तो उसका जियो टैग फोटो अपलोड अवश्य किया जाए तथा उसको टिप्पणी में भी अंकित किया जाए।
उन्होंने कहा कि A और B श्रेणी वाले अधिकारी गण अपनी श्रेणी बनाए रखें। तथा जो विभाग E श्रेणी में है वह अपने शिकायतों के निस्तारण में सुधार अवश्य लाएं जिससे रैंकिंग में सुधार हो सके।
बैठक के उपरांत ई डिस्टिक मैनेजर प्रिंस जैन द्वारा ई-ऑफिस से संबंधित कार्यो को प्रोजेक्टर के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई।
बैठक में सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!