*7 नवंबर को गांव कैलावडा कलां में होगी हिन्दू महापंचायत – स्वामी यशवीर महाराज*
*7 नवंबर को गांव कैलावडा कलां में होगी हिन्दू महापंचायत - स्वामी यशवीर महाराज*



7 नवंबर को गांव कैलावडा कलां में हिन्दू महापंचायत होने जा रही है हिन्दू महापंचायत की सफलता हेतू खतौली क्षेत्र के गांव – गांव मे स्वामी यशवीर महाराज नुक्कड सभाओं को संबोधित कर रहे हैं स्वामी यशवीर महाराज ने कहा पूरे भारत में हिन्दुओं की धार्मिक यात्राओं पर त्यौहारों पर मुस्लिमों द्वारा हमले किए जा रहे हैं गांव कैलावडा कलां में दीपावली के दिन एक हिन्दू ब्राह्मण परिवार पर मुस्लिमों द्वारा हमला किया गया हमला करने वाले सभी मुस्लिम अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है अब हिन्दू समाज एक संप्रदाय की मजहबी गुण्डागर्दी को सहन नहीं करेगा सनातन धर्म हमारा है तो सनातन धर्म की रक्षा के लिए हिन्दू समाज को खुलकर मैदान में आकर हिन्दुओं पर होने वाले अत्याचारों के विरूद्ध खडा होना होगा सनातन धर्म सुरक्षित रहेगा तो भारत का भविष्य सुरक्षित रहेगा इसलिए सभी हिन्दू 7 नवंबर को 12 बजे गांव कैलावडा कलां में भारी संख्या में पहुंचे
ब्रहाचारी मृगेन्द्र ने सभा को संबोधित करते हुए हिन्दू युवाओं से आग्रह किया सनातन धर्म को सर्वोपरि मानके अब मैदान में आकर के खुलकर सब प्रकार के जेहाद का डटके विरोध करे
स्वामी यशवीर महाराज
पीठाधीश्वर योग साधना यशवीर आश्रम बघरा मुजफ्फरनगर


