मुजफ्फरनगर
*नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा ने दी कराटे किंग वेदप्रकाश शर्मा को साउथ एशिया कप जीतने की बधाई*
*नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा ने दी कराटे किंग वेदप्रकाश शर्मा को साउथ एशिया कप जीतने की बधाई*

शहर के जाने-माने कराटे किंग वेदप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में उनके जांबाज 52 दिग्गज कराटे खिला़ड़ियों द्वारा दो अलग-अलग विधाओं में 48 स्वर्ण पदक सहित 88 अन्य पदक जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया I उनके जाबाजों ने जोरदार एवं शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ एशिया कराटे कप जीतकर देश, प्रदेश एवं जनपद मुज़फ्फ़रनगर का नाम विश्व स्तर पर रोशन कर दिया I गत वर्षों में भी श्री वेद प्रकाश शर्मा एवं उनकी टीम ने इंटरनेशनल और नेशनल कप जीते थे I निरंतर सफल उपलब्धियों के बाद इस ऐतिहासिक जीत पर सर्व ब्राह्मण महासभा के नगर अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मंडल महामंत्री श्री पंकज शर्मा ने आर्यपुरी स्थित इंटरनेशनल कराटे एकेडमी पहुंच कर डायरेक्टर शिहान वेदप्रकाश शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उनकी टीम के खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की I