मुजफ्फरनगर

*हिंदू बाहुल्य भरतिया कॉलोनी मे नदीम के मकान की जांच कर कार्यवाही के लिए एमडीए सचिव से मिला हिंदू संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल*

*हिंदू बाहुल्य भरतिया कॉलोनी मे नदीम के मकान की जांच कर कार्यवाही के लिए एमडीए सचिव से मिला हिंदू संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल*

मुजफ्फरनगर—- दिनांक 11 9 2024 दिन बुधवार में मुजफ्फरनगर शहर की भारतीय कॉलोनी में पिछले एक हफ्ते से विवाद की जड़ बना हुआ मुस्लिम नदीम द्वारा लिए गए मकान के नक्शे की जांच कर कठोर कार्यवाही करने के संबंध में हिंदू संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल मुजफ्फरनगर एमडीए सचिव से मिला l
हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार साधु के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधि मंडल एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति से मिला l नरेंद्र पवार ने मुजफ्फरनगर शहर कि हिंदू बाहुल्य कॉलोनी में मकान लेकर माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले नदीम के मकान के नक्शे की जांच कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की l
इसी के साथ नरेंद्र पवार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया की यह सिर्फ हिंदू बाहुल्य मोहल्ले में मकान लेने का मामला नहीं है यह सोची समझी साजिश की रणनीति का हिस्सा है जिससे शहर का माहौल खराब हो सके l उक्त मकान में जब से नदीम यह मकान लिया है इस मकान में तब से आवाम ए हिंद का दफ्तर भी संचालित हो रहा है एवं वहां पर मुस्लिम नमाज के लोग बड़ी संख्या में नमाज पढ़ रहे हैं l हम जिले के आला अधिकारियों से मिलकर इस नदीम की संपत्ति की जांच एवं इसके क्रियाकलापों की जांच की मांग करेंगे l पता लगवाएंगे की इसके पास फंडिंग कहां से आ रही है करोड़ों रुपए के मकान हिंदू बाहुल्य इलाकों में लेना एवं आवाम ए हिंद का दफ्तर उसमें चलाना संदेह के दायरे में आता है l नरेंद्र पवार ने इसकी जांच आईबी एवं एटीएस से भी करने की बात की l
इस अवसर पर अरुण प्रताप सिंह संजय मिश्रा मनोज पाटिल राजीव धीमान अंजेश गुर्जर संजय वाल्मीकि दिनेश आर्य पवन पांचाल सुरेंद्र मित्तल रवि शर्मा अरुण मिश्रा अंबुज चंद्र शर्मा ओमकार राजेंद्र कश्यप गौरव कटारिया अनिल पांचाल आदि लोग उपस्थित रहे l

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!