जनपद मु.नगर की थाना शाहपुर पुलिस ने अवैध हेरोइन की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त किए गिरफ्तार
जनपद मु.नगर की थाना शाहपुर पुलिस ने अवैध हेरोइन की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त किए गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्ति व वांछित अभियुक्त / वारण्टियो व अवैध मादक पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 15-10-2023 को समय 08.50 बजे कसेरवा रजवाहा पुलिया के पास से कुल 162 ग्राम हेरोईन के साथ अभि0गण 1- सत्तार पुत्र महमूद निवासी अहमद नगर शमशान घाट वाली गली ग्राम कूकडा थाना नई मण्डी मु0नगर ,2- आकाश पुत्र संजीव निवासी बीबीपुर थाना नई मण्डी मु0नगर ,3- वाहिल पुत्र अब्दुल करीम निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर मु0नगर को गिरफ्तार किया गया है जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 344/2023 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
*गिरफ्तारी का स्थान* — कसेरवा रजवाहा पुलिया के पास ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय* —- 15.10.2023 समय 08.50 बजे
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम*-
1- सत्तार पुत्र महमूद निवासी अहमद नगर शमशान घाट वाली गली ग्राम कूकडा थाना नई मण्डी मु0नगर
2- आकाश पुत्र संजीव निवासी बीबीपुर थाना नई मण्डी मु0नगर
3- वाहिल पुत्र अब्दुल करीम निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर मु0नगर
*बरामदगी का विवरण* –
अभियुक्त सत्तार उपरोक्त के कब्जे से 62 ग्राम हेरोईन
अभियुक्त आकाश उपरोक्त के कब्जे से 50 ग्राम हेरोईन
अभियुक्त वाहिल उपरोक्त के कब्जे से 50 ग्राम हेरोईन
*(अभि0गण के कब्जे से कुल 162 ग्राम हेरोईन बरामद )*
*गिरफ्तार करने वाली टीम* —
उ0नि0 नितिन कुमार
है0का0 54 नितिन मलिक
हे0का0 227 महेन्द्र सिह
है0का0 620 मोहित सिरोही
का0 63 निरोत्तम सिह
*विवेचक*- उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह
*( आनन्द देव मिश्र )*
*प्रभारी निरीक्षक*
*थाना – शाहपुर , मुजफ्फरनगर*